एयर इंडिया की हैदराबाद से दुबई जाने वाली फ्लाइट को हाइजैक करने की धमकी मिली है। सोमवार को ईमेल से यह धमकी दी गई। पुलिस के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी को धमकी भरा ईमेल भेजा गया, जिसमें हैदराबाद-दुबई की एयर इंडिया फ्लाइट को हाइजैक करने की धमकी दी गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सारी जानकारी पुलिस से शेयर की जिसके बाद केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।
Also Read: जालंधर: फ्रिज का कंप्रेसर फटने से घर में लगी आग, 5 लोगों की झुलसने से मौत
एयर इंडिया फ्लाइट की जांच की गई
Also Read: Afghanistan Deadly Earthquake Claims Over 2,000 Lives

ईमेल में क्या मिली थी धमकी
रिपोर्ट्स के अनुसार 8 अक्टूबर 2023 को शाम करीब 7 बजे एयरपोर्ट पर ड्यूटी के दौरान अधिकारी ने एक ईमेल रिसीव किया। जिसमें चेतावनी दी गई थी। ईमेल में कहा गया कि फ्लाइट में सवार एक व्यक्ति पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी आईएसआई का इंफार्मर है और उससे सतर्क रहने की जरूरत है। ईमेल में कहा गया कि वह पैसेंजर फ्लाइट नंबर एआई951 को हाइजैक कर सकता है। यह भी बताया कि हैदराबाद एयरपोर्ट पर तैनात कई लोग इसमें शामिल हैं और उसकी मदद कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर चुकी है और गंभीरता से इसकी जांच की जा रही है। वहीं, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पूरी जानकारी पुलिस से शेयर की है, ताकि जांच में उनकी मदद की जा सके।
Also Read: विराट कोहली ने विश्व कप के पहले ही मैच में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा
More Stories
प्रदीप रंगनाथन: ना सिक्स पैक, ना फिल्मी बैकग्राउंड, फिर भी बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर से फीस पहुंची 12 करोड़
Anxious Alia Bhatt opens up on India-Pakistan tensions, thinks of ‘soldiers who will never come home’ on Mother’s Day
Influence of Gambhir Grows, “Rare” Authority Claimed Post Kohli Decision