November 6, 2024

News , Article

पेपर

बिहार-झारखंड के 100 अभ्यर्थियों को मिला परीक्षा से पहले NEET-UG का पेपर

NEET-UG पेपर लीक मामले की रिपोर्ट बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध यूनिट (EOU) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को भेजी। सूत्रों ने बताया कि बिहार-झारखंड से 100 अभ्यर्थियों को 5 मई को सेंटर पहुंचने से पहले ही नीट का पेपर मिल गया था।

Also READ: ICC Men’s T20 World Cup 2024 – AUS vs IND Today Match

लीक की जांच माफिया और साइबर अपराधियों ने मिलकर की। इसमें एक दिन पहले झारखंड के देवघर से चिंटू, मुकेश, पंकु, परमजीत और राजीव कुमार गिरफ्तार किए गए थे। चिंटू का रिश्ता इस लीक कांड के प्रमुख सरगना संजीव मुखिया से है। मुकेश चिंटू गांव का है। परमजीत, राजीव और पंकु साइबर अपराधी हैं।

Also READ: Meta Rolls Out AI Assistant In India On WhatsApp

पटना के प्ले स्कूल और होटल में छात्रों को पेपर रटवाए

पटना में खेमनीचक लर्न एंड प्ले स्कूल में, बाईपास के पास एक होटल में और झारखंड के कई शहरों में परीक्षा माफिया ने प्रश्नपत्रों को छात्रों को वितरित किया। परीक्षा केंद्रों तक अभ्यर्थियों को सिर्फ माफिया ने भेजा था।

Also READ: Darshan borrowed Rs 40 lakh, paid Rs 30 lakh to cover up murder of Renuka Swamy

रविवार को भास्कर ने बताया कि ओएसिस स्कूल हजारीबाग में पेपर माफिया तक पहुंचा था। जिस ट्रंक से बुकलेट संख्या 6136488 का प्रश्नपत्र उड़ाया गया था, उसमें चोट लगी थी। अब ट्रंक को FSL जांच के लिए भेजा जाएगा।

Also READ: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका

शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पुलिस ने पेपर लीक की पुष्टि की है, लेकिन यह केवल पटना, नालंदा और वैशाली तक ही सीमित था। उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि NEET की स्थिति UGC-NET की स्थिति से बिल्कुल अलग है।