डीएसपी वीरेंद्र सैनी ने बताया कि आसपास के अखाड़ों में पहलवानों को प्रतिबंधित इंजेक्शन सप्लाई करने की सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर टीम बनाकर यह कार्रवाई की गई।
विस्तार:
नेशनल स्तर पर सिल्वर पदक विजेता रहे कौशल पहलवान को हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने नशे के प्रतिबंधित 145 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। पानीपत के इसराना में अपने गांव कैथ से गिरफ्तार हुआ कौशल इन इंजेक्शनों को पानीपत के बाहर के कुश्ती व कबड्डी खिलाड़ियों को सप्लाई करता था। ताकि वे अपना स्टेमिना बढ़ाकर खेल के दौरान बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
Haryana News:
ब्यूरो के डीएसपी वीरेंद्र सैनी ने बताया कि आसपास के अखाड़ों में पहलवानों को प्रतिबंधित इंजेक्शन सप्लाई करने की सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर टीम बनाकर यह कार्रवाई की गई। नायब तहसीलदार इसराना सौरभ शर्मा के सामने आरोपी कौशल के हाथ से एक पॉलीथिन बरामद हुआ था, जिसमें पेंटाजोसिन लैकटेट इंजेक्शन की 145 वाइल बरामद हुई। आरोपी के पास इन इंजेक्शन से संबंधित कोई बिल या लाइसेंस नहीं मिला। ऐसे में उप निरीक्षक चंदेश्वर की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को देता था इंजेक्शन:
आरोपी कौशल ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह राष्ट्रीय स्तर पर पहलवानी में सिल्वर पदक विजेता है। एक दुर्घटना में इसकी टांग टूट गई थी तभी से कुश्ती खेलना छोड़ दिया था। पैसों की कमी के कारण अब कुश्ती व कबड्डी खेलने वाले अपने साथियों से संपर्क करके बाहर से इंजेक्शन लाकर खिलाड़ियों को देता था। ज्यादा पैसे कमाने के लालच में पानीपत व करनाल क्षेत्र में इनकी सप्लाई होती थी। उसने बताया कि कुश्ती व कबड्डी खेलने वाले खिलाड़ी ज्यादा समय तक अपना स्टैमिना बनाए रखने के लिए अभ्यास व मैच से पहले नशे के टीके लगाते हैं।
नशे से जीवन और भविष्य दोनों का नुकसान:
ब्यूरो के एसपी ताहिर हुसैन ने कहा कि तुरंत ताकत और स्टैमिना बढ़ाने के लिए खिलाड़ी अक्सर प्रतिबंधित दवाओं का सेवन करते देखे गए हैं। युवा तुरंत ताकत पाने के लिए इन दवाओं का सेवन करते हैं और धीरे-धीरे इसके आदी हो जाते हैं। इन दवाओं के सेवन से खिलाड़ी अपना कॅरियर और जीवन दोनों गंवा देते हैं। पेंटाजोसिन इंजेक्शन दर्द को कम करने के लिए सीमित मात्रा में लिया जाता है। खिलाड़ी इस इंजेक्शन का अधिक मात्रा में प्रयोग करते हैं, जिससे उन्हें तुरंत ताकत और स्टेमिना की बढ़ोत्तरी महसूस होती है।
More Stories
कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानियों के हमले से नाराजगी, विदेश मंत्री बोले- ये बेहद चिंताजनक
सलमान खान को बिश्नोई गैंग की धमकी: मंदिर जाओ या 5 करोड़ दो
Report Reveals Paris Olympics Champion Imane Khelif as a ‘Man’ with ‘Internal Testicles’