भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। इसी बीच चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है। दिल्ली के लोकनायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में हुई एक स्टडी में ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट BA 2.75 की पुष्टि हुई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 16,561 मरीज मिले हैं। वहीं, दिल्ली में 2,779 लोग संक्रमित मिले हैं।
90 मरीजों पर हुई स्टडी
स्टडी में 90 मरीजों को शामिल किया गया था। इनके सैंपल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। एनालिसिस में आधे से ज्यादा सैंपल्स में ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट BA 2.75 पाया गया। इससे पहले दिल्ली में BA.4 और BA.5 सब-वैरिएंट्स के केस मिल चुके हैं।
BA 2.75 है ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’
विश्व स्वास्थ्य संगठन BA 2.75 ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ है। यह इसलिए क्योंकि BA 2.75 किसी और देश में तेजी से नहीं फैल रहा है। उधर, सोशल मीडिया पर इसका अनऑफिशियल नाम ‘Centaurus’ रख दिया गया है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसका कोई नाम नहीं रखा गया है।
More Stories
एस्ट्रा माइक्रोवेव में राधाकिशन दमानी की वापसी
“India Strikes Terror Targets; Tanks, BMP-2s to LoC”
Jyoti Malhotra: एक और नया खुलासा, भारत-पाक तनाव के समय पीआईओ के संपर्क में थी ज्योति, दानिश से की गई चैट डिलीट