देश में कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में मामूली कमी देखी जा रही है। शुक्रवार को देश में कोरोना के 18,193 नए केस दर्ज किए गए, जबकि 43 संक्रमितों की मौत हो गई। पिछले दिन की तुलना में, सिर्फ 182 केस ही कम मिले। राहत की बात यह रही कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। बीते दिन 15,830 संक्रमित ठीक हुए हैं। इधर, एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 23 हजार 284 हो गई है।
देश में ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट BA.2.75) की दस्तक पर केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। शनिवार को इसे लेकर विशेषज्ञों के साथ अहम बैठक होनी है। चिंता इसलिए भी है, क्योंकि देश में अब तक सिर्फ 4.80 करोड़ (5.11%) लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है। जबकि 63.19 करोड़ लोगों को सेकंड डोज लगवाए 6 महीने हो चुके हैं।
More Stories
नीतीश कैबिनेट विस्तार जल्द शपथ लेंगे 7 मंत्री
Rajasthan Wushu Champion Dies in Ring
Sanam Teri Kasam beats K3G and Devdas in re-release earnings