May 23, 2025

Central Times

Most Trusted News on the go

बीते 24 घंटों 18,375 नए केस; केरल में नए संक्रमित 11% घटे

बीते दिन से कोरोना के मामलों में मामूली कमी देखी जा रही है। गुरुवार को कोरोना के 18,375 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 37 संक्रमितों की मौत हो गई। पिछले दिन की तुलना में, 525 कम मामले दर्ज किए गए। वहीं, 15,228 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं।

देश में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 20 हजार 991 हो गई है। बुधवार के मुकाबले गुरुवार को नए केस में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं, केरल में नए मामलों में 11% की कमी आने के बावजूद यहां देशभर में सबसे अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। नए संक्रमितों के मामले में भी केरल पहले नंबर पर है।

गुरुवार के आंकड़ों में, देश में सबसे ज्यादा मामले केरल से आ रहे है। एक दिन में 3661 नए मामले दर्ज किए गए। यहां गुरुवार को संक्रमण से 16 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही, राज्य में महामारी की शुरुआत से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 70 हजार के पार हो गया है।