May 23, 2025

Central Times

Most Trusted News on the go

देश में कोरोना के नए केस 8000 के पार

जून के शुरुआती हफ्ते में देश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। अगर, पिछले 7 दिनों का ट्रेंड देखें तो देश में कोरोना मरीज दोगुना बढ़ गए हैं। 4 जून को देश में 4,270 पॉजिटिव थे। शुक्रवार को 8,263 नए संक्रमित मिले, जो इस साल के सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 4,200 मरीज ठीक हुए। जबकि 10 संक्रमितों का मौत हो गई। इससे पहले गुरुवार को देश में 7,584 मरीज मिले और 24 की मौत हुई।

कोरोना के नए केस के मामले में महाराष्ट्र दूसरे दिन भी टॉप पर रहा, तो वहीं केरल के भी रोजाना मामले डराने वाले हैं। यहां हर रोज दो हजार पॉजिटिव मिल रहे। वहीं, कर्नाटक सरकार ने राज्य में मास्क जरूरी कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना के शुरुआती दिनों से देश में कुल मरीजों की संख्या 4 करोड़ 32 लाख से ज्यादा हो गई। वहीं, 38.9 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि 5.24 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई।