जून के शुरुआती हफ्ते में देश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। अगर, पिछले 7 दिनों का ट्रेंड देखें तो देश में कोरोना मरीज दोगुना बढ़ गए हैं। 4 जून को देश में 4,270 पॉजिटिव थे। शुक्रवार को 8,263 नए संक्रमित मिले, जो इस साल के सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 4,200 मरीज ठीक हुए। जबकि 10 संक्रमितों का मौत हो गई। इससे पहले गुरुवार को देश में 7,584 मरीज मिले और 24 की मौत हुई।
कोरोना के नए केस के मामले में महाराष्ट्र दूसरे दिन भी टॉप पर रहा, तो वहीं केरल के भी रोजाना मामले डराने वाले हैं। यहां हर रोज दो हजार पॉजिटिव मिल रहे। वहीं, कर्नाटक सरकार ने राज्य में मास्क जरूरी कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना के शुरुआती दिनों से देश में कुल मरीजों की संख्या 4 करोड़ 32 लाख से ज्यादा हो गई। वहीं, 38.9 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि 5.24 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई।
More Stories
Pakistani Troops Violate Ceasefire, Cross LoC Indian Army
वक्फ विधेयक समर्थन, विरोध और संसद में प्रभाव
जेल पहुंचने के 9 घंटे बाद आसाराम की तबीयत बिगड़ी