बीते 24 घंटे में 3,676 नए मरीज की पहचान हुई, 2,497 मरीज कोरोना से ठीक हो गए, जबकि 7 लोगों की मौत हो गई। अकेले केरल और महाराष्ट्र में 70 फीसदी नए केस आए। शुक्रवार (3 जून) के बाद कोरोना केस चार हजार से नीचे रिकॉर्ड किए गए। शुक्रवार को 3,945 केस आए थे। उसके बाद शनिवार (4 जून) को 4,270 और रविवार (5 जून) को 4,518 मामले आए।
कोरोना केस के मामले में केरल सबसे आगे हैं। यहां रोजाना एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में राज्य में 1,383 लोग संक्रमित पाए गए। 6 मरीजों की मौत हुई, जबकि 807 मरीज ठीक हुए। यहां अभी 8,542 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले दोबारा बढ़ रहे हैं। मुंबई समेत कई जिलों में संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। सोमवार को राज्य में 1,036 नए केस मिले, 374 मरीज ठीक हुए। अच्छी बात रही कि किसी की मौत नहीं हुई। राज्य में अभी 7,429 कोरोना मरीजों को इलाज चल रहा है। यहां पॉजिटिविटी रेट 6.48% है।
More Stories
RG Kar Murder: CBI Seeks Death Penalty for Sanjay Roy
जेडीयू ने मणिपुर अध्यक्ष को हटाया, एनडीए समर्थन वापसी
इन 2 शेयरों ने दिया जबरदस्त मुनाफा