गुरुवार को बाजार में गिरावट के बावजूद अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में तेजी देखने को मिली। इसकी बदौलत ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में 4.02 अरब डॉलर यानी करीब 32,000 करोड़ रुपये की उछाल आई।
हाइलाइट्स
- बाजार में गिरावट के बावजूद अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी
- इससे गौतम अडानी की नेटवर्थ 149 अरब डॉलर पहुंची
- अडानी ऐमजॉन के जेफ बेजोस को पछाड़ने के करीब पहुंचे
- दोनों की नेटवर्थ में अब केवल एक अरब डॉलर का अंतर
नई दिल्ली:
घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई। लेकिन इस गिरावट के बावजूद अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों में भारी तेजी देखने को मिली। बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 149 अरब डॉलर पहुंच गई है। अब वह दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस और ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) के काफी करीब पहुंच गए हैं। यानी अडानी कभी भी बेजोस से आगे निकल सकते हैं। बेजोस की नेटवर्थ में गुरुवार को 2.39 अरब डॉलर की गिरावट आई। इस साल जहां अडानी की नेटवर्थ में 72.4 अरब डॉलर की तेजी आई है, वहीं बेजोस की नेटवर्थ में 42.8 अरब डॉलर की गिरावट आई है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर बंपर छूट, महज 99 रुपये से शुरू
गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स में 400 अंक से अधिक गिरावट आई। लेकिन अडानी ग्रुप की सातों लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में सबसे अधिक 4.97 फीसदी तेजी आई।अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में 3.27 फीसदी, अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) में 1.14 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में 2.00 फीसदी, अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) में 2.21 फीसदी!
More Stories
NEP Row Pradhan Urges Stalin to Rise Above Politics
Powerlifter Yashtika Acharya, 17, Dies in Training Accident
संभल हिंसा: 208 आरोपियों के खिलाफ 4175 पन्नों की चार्जशीट दाखिल