पायलट की कमी से जूझ रही एयरलाइन विस्तारा ने आज मॉर्निग शेड्यूल की 38 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दिया है। इसमें मुंबई से 15, दिल्ली से 12 और बैंगलुरु से 11 उड़ाने कैंसिल की गई हैं। कंपनी ने कल यानी 1 अप्रैल को भी करीब 50 उड़ाने रद्द की थी। इस दौरान 160 फ्लाइट्स देरी से चली थी।
Also Read: Mumbai: Man thrashed, arrested for molesting minor onboard train
ऐसे में कंपनी ने उड़ानों में कटौती करने का फैसला किया है। विस्तारा की ओर से जारी बयान में बताया गया कि जब तक पायलट की कमी दूर नहीं हो जाती, तब तक लिमिटेड फ्लाइट्स ही ऑपरेट की जाएंगी। एयरलाइन कैंसिल हुई फ्लाइट के यात्रियों को रिफंड भी करेगा।
Also Read: From antibiotics to painkillers, these medicines to get expensive from today
विस्तारा ने उड़ानों की संख्या में कटौती का ऐलान किया
विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में कई उड़ाने रद्द करनी पड़ी हैं और कई देरी चली हैं। हम इसे स्वीकार करते हैं। कस्टमर्स को हुई इस असुविधा के लिए हमें खेद है। हमारी टीम इसे कम करने में जुड़ी है। इसलिए हमने फ्लाइट्स की संख्या कम करने का फैसला लिया है, जिससे हम अपने नेटवर्क में बेहतर कनेक्टिविटी को सुनिश्चित कर सकें।’
Also Read: Noida Man Books Auto For Rs 62, Ends Up Receiving Rs 7.66 Crore Bill
यात्रियों को विभिन्न फ्लाइट विकल्पों के साथ नियमों के तहत रिफंड भी उपलब्ध है
एयरलाइन ने बताया कि डोमेस्टिक रूट्स में बड़े फ्लाइट B787-9 ड्रीमलाइनर और A321neo जैसे बड़े फ्लाइट को भी तैनात किया गया है, जिससे एक बार में ज्यादा से ज्यादा संख्या में यात्री उड़ान भर सकें। विस्तारा ने कहा कि कस्टमर्स को वैकल्पिक फ्लाइट ऑप्शंस के साथ नियमों के तहत रिफंड भी ऑफर किया जा रहा है।
Also Read: दिल्ली: गांव में घुसकर तेंदुए मचा रहा उत्पात, हमले में 5 ग्रामीण घायल
पायलट की कमी और एयरक्राफ्ट के लीज के किराया में बढ़ोतरी के कारण
इससे पहले नकदी संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने अपकमिंग समर सेड्यूल में अपने साप्ताहिक फ्लाइट ऑपरेशन को 26% तक कम करने का फैसला किया है। कंपनी के मुताबिक, पायलट की कमी और एयरक्राफ्ट के लीज के किराया में बढ़ोतरी के चलते फ्लाइट ऑपरेशन बढ़ाने में दिक्कत हो रही है।
Also Read: कंबोडिया में 5,000 से अधिक भारतीय ऑनलाइन धोखाधड़ी के धंधे में बने ‘साइबर गुलाम’
2024 का समर शेड्यूल 31 मार्च से शुरू होकर 26 अक्टूबर तक रहेगा। इस दौरान एयरलाइन मौजूदा विंटर शेड्यूल के 2,240 उड़ानों के मुकाबले 1,657 फ्लाइट्स का ही ऑपरेशन करेगी। इससे पहले 2023 के समर शेड्यूल में कंपनी ने 2,132 प्लान्ड उड़ानों के लिए आवेदन किया था, जो एक साल पहले यानी 2022 के समान अवधि के मुकाबले करीब 30% कम था।
Also Read: China renames 30 locations in latest move to assert claim over Arunachal Pradesh
More Stories
Flights and trains disrupted as dense smog blankets Delhi, reducing visibility
Amit Shah To Hold Another High-Level Meeting; BJP MLAs To Meet Manipur CM Amid Unrest
कर्नाटक: रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूब रही सहेली को बचाने कूदीं दो महिलाएं, तीनों की हुई मौत