December 22, 2024

News , Article

Savitri Jindal

सावित्री जिंदल: देश की सबसे अमीर महिला ने अंबानी और अडानी को भी पीछे छोड़ा

देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने दिग्गज कारोबारियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को भी पीछे छोड़ा है. साल 2023 में उनकी दौलत में इतना वृद्धि हुई है कि दुनिया की सबसे अमीर शख्सियतों में भी वे शीर्ष पर हैं, और अंबानी-अडानी सहित देश के अन्य सभी उद्यमियों को पीछे छोड़ दिया गया है.

Also Read: Maharashtra Govt Announces New Portal For Live Updates On Road Construction Projects Statewide

दौलत एक वर्ष में 9.6 बिलियन डॉलर बढ़ी

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, सावित्री जिंदल की दौलत एक वर्ष में लगभग 9.6 बिलियन डॉलर तक बढ़ गई. अब उनकी कुल दौलत 25 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है. इसके चलते वह कई दिग्गज कारोबारियों को पीछे छोड़कर इस साल देश के टॉप-5 रईसों में शामिल हो गई थीं. उन्होंने विप्रो के अजीम प्रेमजी को पीछे छोड़ते हुए 5वां स्थान हासिल किया था. अजीम प्रेमजी की संपत्ति 24 बिलियन डॉलर है. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी की संपत्ति में 5 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ और अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी की दौलत 35.4 बिलियन डॉलर घटी है. 

जिंदल के बाद दूसरे नंबर पर एचसीएल टेक्नोलॉजीस के फाउंडर और चेयरमैन एमेरिटस शिव नादर (Shiv Nadar) रहे हैं पिछले एक साल में उनकी संपत्ति 8 बिलियन डॉलर बढ़ी है. डीएलएफ के केपी सिंह की दौलत इस दौरान 7 बिलियन डॉलर तक ऊपर चढ़ गई. आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला और शपूरजी पलोनजी ग्रुप के शपूर मिस्त्री की संपत्ति में 6.5 बिलियन डॉलर का इजाफा दर्ज किया गया. इसके अलावा सुनील मित्तल, एमपी लोढा, रवि जयपुरिया, दिलीप सांघवी समेत कई कारोबारियों की दौलत इस दौरान बढ़ी है. 

Also Read: म‍िचेल स्टार्क बने IPL इत‍िहास के सबसे महंगे ख‍िलाड़ी, 24.75 करोड़ में बिके

गौतम अडानी की संपत्ति घटी 

पिछले एक साल के दौरान गौतम अडानी की संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, इसके बावजूद वह देश के दूसरे सबसे रईस शख्स बने हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार उनकी दौलत 35.4 बिलियन डॉलर घटकर 85.1 बिलियन डॉलर ही रह गई है. हालांकि, साल के अंत में कंपनी के शेयरों में फिर से उछाल दर्ज किया गया है. मुकेश अंबानी 98.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ देश के सबसे रईस आदमी बने हुए हैं.

Also Read: Mitchell Starc shatters Cummins’s record, sold to KKR for record Rs 24.75 crore

सावित्री जिंदल

सावित्री जिंदल ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन एमिरेटस हैं. इस कंपनी की शुरुआत उनके पति ओम प्रकाश जिंदल ने की थी. उनकी कंपनी जेएसडब्लू की स्टील इंडस्ट्री पर अच्छी पकड़ है. इसके अलावा जिंदल ग्रुप का कारोबार जेएसडब्लू एनर्जी, जिंदल पावर, जिंदल होल्डिंग्स, जेएसडब्लू सॉ और जिंदल स्टेनलेस कंपनियों के जरिए कई सेक्टर में फैला है. 

Also Read: चीन में भूकंप से अब तक 111 लोगों की मौत, 200 से अधिक घायल