November 26, 2024

News , Article

Jayanti Chauhan

रमेश चौहान की बेटी बनेंगी बिसलेरी की नई बॉस

बोतलबंद पानी सप्लाई करने वाली कंपनी की नई बॉस बिसलेरी इंटरनेशनल के चेयरमैन रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान होंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि Tata Consumer Products Limited (TCPL) ने इसे खरीदने के लिए कदम पीछे खींच लिए हैं। इसका मतलब यह है कि बिसलेरी और टाटा समूह इस सौदे पर सहमत नहीं हो पाए हैं।

बिसलेरी की चेयरमैन रमेश चौहान ने ईटी को बताया है कि उनकी बेटी जयंती चौहान प्रोफेशन टीम के साथ इस कंपनी का संचालन करेंगी। इस कारण हम अपने बिजनेस को बेचना नहीं चाहते हैं। जयंती चौहान कंपनी की वाइस चेयरपर्सन हैं और इनकी उम्र 42 साल की है। 

जल्द संभालेंगी जिम्मेदारी 

इकनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जयंती चौहान प्रोफेशनल मैनेजमेंट टीम के साथ काम करेंगी। जल्द ही ​इन्हें कंपनी को संभालने की जिम्मेदारी दी जाएगी। रमेश चौहान ने हाल ही में बिसलेरी ब्रांड को 7000 करोड़ रुपये में टाटा ग्रुप को बेचने पर सहमति जताई थी। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्यूचर में प्रमोटर्स इस डील को लेकर माइंड बदल सकते हैं। 

Jayanti Chauhan and Ramesh Chauhan

टाटा ग्रुप के साथ नहीं हुई है कोई डील 

टाटा ग्रुप ने 17 मार्च को जारी अपने एक बयान में कहा था कि बिसलेरी को खरीदने के लिए कोई एग्रीमेंट नहीं हुआ है। टाटा की कंज्यूमर गूड्स की कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी थी। कंपनी ने कहा कि बिसलेरी के साथ बातचीत बंद हो गई है, जिस कारण किसी एग्रीमेंट पर नहीं सहमति बन पाई है। 

जयंती चौहान कुछ वर्षों से बिसलेरी पोर्टफोलियो ब्रांड वेदिका के साथ हैं और उन्होंने इसके विकास में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। हाल ही में, वह इसे और भी आगे ले जाने में मदद करने में विशेष रूप से सहायक रही हैं।