बोतलबंद पानी सप्लाई करने वाली कंपनी की नई बॉस बिसलेरी इंटरनेशनल के चेयरमैन रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान होंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि Tata Consumer Products Limited (TCPL) ने इसे खरीदने के लिए कदम पीछे खींच लिए हैं। इसका मतलब यह है कि बिसलेरी और टाटा समूह इस सौदे पर सहमत नहीं हो पाए हैं।
बिसलेरी की चेयरमैन रमेश चौहान ने ईटी को बताया है कि उनकी बेटी जयंती चौहान प्रोफेशन टीम के साथ इस कंपनी का संचालन करेंगी। इस कारण हम अपने बिजनेस को बेचना नहीं चाहते हैं। जयंती चौहान कंपनी की वाइस चेयरपर्सन हैं और इनकी उम्र 42 साल की है।
जल्द संभालेंगी जिम्मेदारी
इकनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जयंती चौहान प्रोफेशनल मैनेजमेंट टीम के साथ काम करेंगी। जल्द ही इन्हें कंपनी को संभालने की जिम्मेदारी दी जाएगी। रमेश चौहान ने हाल ही में बिसलेरी ब्रांड को 7000 करोड़ रुपये में टाटा ग्रुप को बेचने पर सहमति जताई थी। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्यूचर में प्रमोटर्स इस डील को लेकर माइंड बदल सकते हैं।

टाटा ग्रुप के साथ नहीं हुई है कोई डील
टाटा ग्रुप ने 17 मार्च को जारी अपने एक बयान में कहा था कि बिसलेरी को खरीदने के लिए कोई एग्रीमेंट नहीं हुआ है। टाटा की कंज्यूमर गूड्स की कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी थी। कंपनी ने कहा कि बिसलेरी के साथ बातचीत बंद हो गई है, जिस कारण किसी एग्रीमेंट पर नहीं सहमति बन पाई है।
जयंती चौहान कुछ वर्षों से बिसलेरी पोर्टफोलियो ब्रांड वेदिका के साथ हैं और उन्होंने इसके विकास में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। हाल ही में, वह इसे और भी आगे ले जाने में मदद करने में विशेष रूप से सहायक रही हैं।
More Stories
Mamata Banerjee PM Must Control Amit Shah Over Bengal Violence
Justice BR Gavai to Become Next CJI, Oath on May 14
वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट को सौंपने के संकेत