December 23, 2024

News , Article

Liquor in GIFT City

ड्राई स्टेट गुजरात की GIFT सिटी में पी सकेंगे शराब

शुक्रवार को गुजरात सरकार ने गिफ्ट सिटी में शराब पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है. गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT City) में वैश्विक व्यापारिक माहौल को बढ़ावा देने के लिए इस निर्णय का अधिकारिक ऐलान किया गया है. गुजरात में महात्मा गांधी के जन्मस्थल के रूप में प्रमुख होने के कारण, इस राज्य में शराब के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और खपत पर पहले से प्रतिबंध था. यह नया निर्णय गिफ्ट सिटी को छोड़कर राज्य के किसी अन्य क्षेत्र को इस तरह की छूट प्रदान करने का पहला मौका है.

Also Read: Vin Diesel accused of sexual assault by former assistant

होटल, रेस्तरां और क्लब्स को मिलेगी शराब परोसने की स्वतंत्रता

राज्य निषेध विभाग ने एक बयान में कहा, ‘गिफ्ट सिटी एक वैश्विक वित्तीय और तकनीकी केंद्र के रूप में उभरा है. वैश्विक निवेशकों, तकनीकी विशेषज्ञों और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को यहां वैश्विक कारोबारी माहौल उपलब्ध कराने के लिए ‘वाइन एवं डाइन’ सुविधाओं की अनुमति देने के लिए नियमों को बदलने का फैसला शुक्रवार को किया गया.’ बयान के मुताबिक, नई प्रणाली के तहत गिफ्ट सिटी क्षेत्र के होटल, रेस्तरां और क्लब (मौजूदा और जो नए खुलेंगे) को शराब और भोजन परोसने की सुविधाओं के लिए परमिट दिए जाएंगे.

Also Read: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बड़े आतंकी हमले में सेना के 4 जवान हुए शहीद

हालांकि, इन्हें शराब की बोतल बेचने की इजाजत नहीं होगी. गिफ्ट सिटी क्षेत्र में काम करने वाले लोग और उनके आधिकारिक मेहमान शराब पीने के लिए ऐसे होटलों, रेस्तरां और क्लबों में जा सकेंगे. GIFT सिटी में कंपनियों के मालिकों और कर्मचारियों को शराब पीने के लिए परमिट दिए जाएंगे और उनके विजिटर्स को अस्थायी परमिट दिए जाएंगे. राज्य निषेध और उत्पाद शुल्क विभाग GIFT सिटी में शराब के आयात, भंडारण और बिक्री को नियंत्रित करेगा. इस समय गुजरात आने वाले बाहरी लोग अस्थायी परमिट लेकर अधिकृत दुकानों से शराब खरीद सकते हैं. विपक्षी कांग्रेस ने इस फैसले का विरोध किया है.

Also Read: ‘सालार’ ने जीता ऑडियंस का दिल, प्रभास की फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे लोग