भारत के अरबपति गौतम अडानी के लिए वर्ष 2024 कई खुशियां लेकर आ रहा है। अडानी ग्रुप के ऊपर से हिडनबर्ग का साया हट चुका है और गौतम अडानी की दौलत में भी बेशुमार वृद्धि होती जा रही है। गौतम अडानी की नेटवर्थ अब 100 अरब डालर हो गई है। इसके साथ ही गौतम अदानी 100 अरब डॉलर नेट वर्थ वाली अरबपतियों की सूची में शामिल हो गए हैं। गौतम अडानी की संपत्ति में उछाल आया है जिसके बाद उनकी नेटवर्क 101 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। गौतम अडानी की नेटवर्क में आए उछाल के बाद वह अमीरों की सूची उन्हें फायदा हुआ है और वो दो पायदान ऊपर चढ़ गए हैं।
Also Read: Netanyahu rejects Hamas’ ceasefire deal, vows to fight until ‘total victory’
गौतम अडानी ने एक दिन में कमाए 22600 करोड़ रुपए
गौतम अडानी की संपत्ति में एक ही दिन में 2.73 अरब डॉलर से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। यह राशि 22,600 करोड रुपए से अधिक है। अडानी की संपत्ति में हुई यह बढ़ोतरी के साथ ही उनकी नेटवर्क 101 अरब डालर पर पहुंच गई है। इस संपत्ति के बाद अब वह दुनिया के टॉप अरबपतियों की सूची में दो पायदान ऊपर चढ़ गए हैं। अब वह दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति है।
Also Read: डिजिटल विज्ञापनों को लेकर जल्द ही नई नीति लाएंगे: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
पछाड़ सकते हैं मुकेश अंबानी को
अडानी की संपत्ति में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है जिस कारण वह दूसरे भारतीय अरबपतियों को भी पछाड़ने के काफी करीब आ गए हैं। अडानी दूसरे भारतीय अरबपति और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी से सिर्फ एक पायदान पीछे है। मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्क 1.1 अरब डालर यानी 9123 करोड रुपए से ज्यादा की उछाल के बाद 108 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। दोनों उद्योगपतियों के बीच सात अरब डॉलर का ही फासला बचा है।
Also Read: ‘चार जने मिलकर मेरे को मारे भाई…प्लीज हेल्प मी…’, US में फिर भारतीय छात्र पर हमला
More Stories
BJP MP’s Lok Sabha Speech Puts Uttarakhand BJP Government in the Spotlight
BPSC 70वीं परीक्षा परिणाम हाईकोर्ट ने याचिका खारिज, रिजल्ट रहेगा लागू
Maharashtra Council Accepts Breach of Privilege Notice Against Kunal Kamra