January 22, 2025

News , Article

dabur india

क्यों लगा भारतीय एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया के खिलाफ ये गंभीर आरोप

भारतीय एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने बताया है कि उसकी सहयोगी कंपनी के खिलाफ अमेरिका और कनाडा में ग्राहकों ने मुकदमा दर्ज किया है. अमेरिका और कनाडा के ग्राहकों का आरोप है कि डाबर के हेयर रिलैक्सर प्रोडक्ट से ओवरी और यूट्रस कैंसर के साथ कई अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं. डाबर इंडिया ने बताया है कि इस समय कई मामले अमेरिकी और कनाडाई अदालतों में जारी हैं और याचिकाएं अर्ली डिस्कवरी फेज में हैं.

Also Read: HC में 31 अक्टूबर तक टली महुआ मोइत्रा केस की सुनवाई

डाबर इंडिया ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है. डाबर इंडिया ने कहा है कि उसके प्रोडक्ट के खिलाफ लगाए गए यह आरोप सही नहीं है. डाबर इंडिया ने कहा है कि अमेरिका और कनाडा में कई कंपनियों के खिलाफ 5400 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें डाबर की सहयोगी कंपनी भी शामिल है.

Also Read: Hardik Pandya won’t play IND vs NZ World Cup clash

भारतीय एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया: मुकदमे की वजह से होने वाले वित्तीय असर का भविष्य पर प्रभाव

इसके साथ ही नमस्ते लैबोरेट्री, डर्मो विवा स्किन एसेंशियल और डाबर इंटरनेशनल जैसी कंपनियों के खिलाफ अमेरिका के कई अदालत में मामला दायर किया गया है. पिछले 5 दिन में डाबर इंडिया लिमिटेड के शेयरों में इस वजह से करीब चार फीसदी की कमजोरी आ चुकी है.

Also Read: Shilpa Shetty’s husband Raj Kundra writes ‘we have separated’, netizens call it promotional gimmick

करीब 91790 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली डाबर इंडिया लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 610 रुपए जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 503 रुपए है. इस समय डाबर इंडिया लिमिटेड के शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर के करीब कारोबार कर रहे हैं.

Also Read: रैपिडएक्स ट्रेन को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी

पिछले 1 महीने में डाबर इंडिया लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों की पूंजी 8 फीसदी घटा दी है. अमेरिका और कनाडा की कई अदालत में डाबर इंडिया की वाटिका शैंपू और हनीटस कफ सिरप ब्रांड के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है.

डाबर इंडिया ने कहा है कि इन मुकदमे की वजह से होने वाले वित्तीय असर के बारे में अभी भरोसे से कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन भविष्य में इससे कंपनी के कामकाज पर असर पड़ सकता है.

Also Read: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने एक वायरल ट्वीट किया… ‘हम अलग हो गए हैं’