वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश किया। इससे पहले, भारतीय शेयर बाजार फ्लैट ओपन हुआ, लेकिन कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 अंक की तेजी के साथ 71,947 पर बंद हुआ। निफ्टी ने भी 54 अंक की तेजी के साथ 21,779 पर कारोबार किया।
Also READ: अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला सुपर-6 मुकाबला जीता भारत
Paytm शेयर में लगभग 20% की कमी हुई
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 में तेजी, 17 में गिरावट। Paytm शेयर में 20% की कमी। RBI ने Paytm की बैंकिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई।
Also READ: मुंबई के नालासोपारा में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां हुईं जलकर खाक
RBI ने कंपनी को 29 फरवरी के बाद मौजूदा ग्राहकों के अकाउंट में अमाउंट जोड़ने पर रोक लगाने का आदेश दिया है। इसके परंतु, उस दिन के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक में क्रेडिट/डिपॉजिट ट्रांजेक्शन नहीं होंगे और उससे बाद बैंकिंग सर्विस भी नहीं मिलेगी।
Also READ: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम सत्र आज से
BLS ई-सर्विसेस के IPO में आज निवेश का आखिरी अवसर
BLS ई-सर्विसेस लिमिटेड का IPO आज बंद हो रहा है; 30 जनवरी को खुला था। 1 फरवरी को बंद होने से पहले निवेश का आखिरी मौका है। इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹310.91 करोड़ जुटाना चाहती है। बॉम्बे और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 6 फरवरी को कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
Also READ: पाकिस्तानी और ईरानी क्रू ने किया भारतीय नौसेना का धन्यवाद
कल शेयर बाजार में रही थी तेजी, सेंसेक्स 612 अंक उछला
बुधवार को शेयर बाजार में तेजी देखने के बाद, सेंसेक्स 612 अंक बढ़कर 71,752 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 203 अंक चढ़कर 21,725 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी, सिर्फ 2 में गिरावट देखी गई।
More Stories
BJP MP’s Lok Sabha Speech Puts Uttarakhand BJP Government in the Spotlight
BPSC 70वीं परीक्षा परिणाम हाईकोर्ट ने याचिका खारिज, रिजल्ट रहेगा लागू
Maharashtra Council Accepts Breach of Privilege Notice Against Kunal Kamra