2022 Audi Q3: जर्मन कार निर्माता ऑडी का भारतीय कार बाजार पर काफी फोकस है. ऑडी इंडिया ने हाल ही में Audi A8 L फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था और अब ऑल-न्यू Q3 लॉन्च करने की तैयारी है.

2022 Audi Q3 To Launch In September:
जर्मन कार निर्माता ऑडी का भारतीय कार बाजार पर काफी फोकस है. ऑडी इंडिया ने हाल ही में Audi A8 L फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था और अब ऑल-न्यू Q3 लॉन्च करने की तैयारी है. 2022 ऑडी क्यू3 को कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल से आधिकारिक तौर पर टीज किया गया है. इसके अगले महीने (सितंबर 2022) भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है. नई पीढ़ी की ऑडी क्यू3 ने 2019 में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी. हालांकि, इसके भारत में लॉन्च में देरी हुई है. लेकिन, अब यह भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है. बाजार में ऑडी क्यू3 का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स1, मर्सिडीज-बेंज जीएलए और वोल्वो एक्ससी40 जैसी कारों से होगा.
नई ऑडी क्यू3 का डिजाइन:
डिजाइन की बात करें तो नई ऑडी क्यू3 का डिजाइन कंपनी की प्रमुख एसयूवी क्यू8 से प्रेरित है. आगे की तरफ इसमें आठ वर्टिकल क्रोम स्लैट्स के साथ ऑक्टागन शेप की ग्रिल है. इस प्रीमियम एसयूवी में डीआरएल के साथ मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, स्लोपिंग रूफलाइन और एलईडी टेल लैंप मिलेंगे. नई पीढ़ी की ऑडी क्यू3 में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा सहित बहुत से शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं. इसके बूट में एडजस्टेबल फ्लोर मिलेगा. इसमें 675-लीटर का लगेज स्पेस मिल सकता है, जिसे पीछे की सीटों को फोल्ड करके 1,526-लीटर तक बढ़ाया जा सकता है.

नई ऑडी क्यू3 का इंजन:
इंडिया-स्पेक ऑडी क्यू3 में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो फॉक्सवैगन टिगुआन और स्कोडा कोडिएक में भी मिलता है. यह इंजन 187 बीएचपी पावर और 320 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. इसे 7-स्पीड डीसीटी के साथ जोड़ा जा सकता है. इंटरनेशनल-स्पेक ऑडी Q3 में 3 इंजन विकल्प- 1.5L टर्बो पेट्रोल (150bhp), 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.0L टर्बो डीजल इंजन आते हैं.
More Stories
PM Modi to Meet NDA CMs, Deputy CMs on May 25
प्रदीप रंगनाथन: ना सिक्स पैक, ना फिल्मी बैकग्राउंड, फिर भी बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर से फीस पहुंची 12 करोड़
Anxious Alia Bhatt opens up on India-Pakistan tensions, thinks of ‘soldiers who will never come home’ on Mother’s Day