भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. जिसका सकारात्मक प्रभाव अदाणी ग्रुप की अधिकांश सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों पर पड़ा. Adani Ports का शेयर शुरुआती कारोबार के दौरान ₹1,151.95 के उच्च स्तर तक पहुंचा. विशेषज्ञों का मानना है कि यह शेयर लगभग 39% तक उछल सकता है. इसके अलावा, Adani Enterprises, Adani Green, Adani Total Gas और Adani Energy जैसे स्टॉक्स में भी अच्छी तेजी देखी गई. जिससे निवेशकों के बीच सकारात्मक भावना बनी.
Also read: दमोह फर्जी डॉक्टर: प्रयागराज से गिरफ्तारी, एसपी ने की पूछताछ
अदाणी पोर्ट्स का शेयर (Adani Ports Share Price) मंगलवार को सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर 3.30% की तेजी के साथ 1,147.30 रुपये पर पहुंच गया. ट्रेडिंग के दौरान यह 1,151.95 रुपये रुपये के हाई लेवल तक गया. कंपनी ने श्रीलंका के कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल (CWIT) में ऑपरेशंस शुरू कर दिए हैं. करीब 800 मिलियन डॉलर के इस प्रोजेक्ट में Adani Ports ने John Keells Holdings और Sri Lanka Ports Authority के साथ पार्टनरशिप की है.
इस टर्मिनल की शुरुआत से कंपनी की रीजनल मौजूदगी और ट्रांसशिपमेंट क्षमता में इजाफा होने की उम्मीद है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि Adani Ports का शेयर यहां से लगभग 39% तक ऊपर जा सकता है.
Also read: ‘चुड़ैल हंसी’ बयान पर भिड़े अमर कौशिक-श्रद्धा कपूर, हुआ बड़ा खुलासा!
अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी से निवेशकों का भरोसा मजबूत
सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर (Adani Enterprises Share Price) मंगलवार को 67.90 रुपये यानी 3.07% की तेजी के साथ 2,280.60 रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर (Adani Energy Solutions Share Price) में 2.90% की बढ़त दर्ज की गई और इसका भाव 838.70 रुपये तक पहुंच गया. अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Share Price) का शेयर भी 2.11% की तेजी के साथ 891.70 रुपये पर ट्रेड करता दिखा, जबकि अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas Share Price) में 2.26% की बढ़त के साथ इसका शेयर 582.55 रुपये पर पहुंचा.यह 1.96% की तेजी के साथ 115.74 रुपये पर था.
वहीं एसीसी का शेयर(ACC Share Price) 1.67% की बढ़त के साथ 1,961.35 रुपये पर पहुंचा और अदाणी पावर का शेयर (Adani Power Share Price) 1.23% ऊपर 516.20 रुपये पर पहुंच गया.
Also read: इलॉन मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप से नए टैरिफ को रद्द करने की गुज़ारिश की, जानिए पूरी कहानी।
अदाणी ग्रुप की बाकी कंपनियों के शेयर भी मंगलवार को हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. अंबुजा सीमेंट का शेयर 1.57% की तेजी के साथ 533.45 रुपये पर पहुंचा. जबकि Adani Wilmar ने 1.02% की बढ़त के साथ 272.50 रुपये का स्तर छू लिया.
अदाणी ग्रुप की कंपनियों में लौटी तेजी के चलते मार्केट कैप में 15,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है, जिससे कुल मार्केट कैप 12.3 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है.इन सभी स्टॉक्स की मजबूती ने मार्केट में अदाणी ग्रुप के प्रति निवेशकों के भरोसे को और मजबूत किया.
Also read: सलमान खान की फिल्म ने 9 दिनों में इस फिल्म को पछाड़ा, की इतनी करोड़ की जबरदस्त कमाई
More Stories
Army Chief Reaffirms Two-Nation Theory
Ranveer Allahbadia on What He Lost in ‘India’s Got Latent’ Row
Samwad 2025 बुंदेलखंड में भी दिखा यूपी का असाधारण बदलाव माहेश्वरी