अडानी समूह ओपन ऑफर के बाद अब मीडिया कंपनी नई दिल्ली टेलीविजन लि.(NDTV) का सबसे बड़ा शेयरहोल्डर बन गया है। अडानी समूह ने ओपन ऑफर के जरिए नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 37 फीसदी से अधिक बढ़ा दी है। हालांकि अडानी का समूह एनडीटीवी में 26 फीसदी हिस्सेदारी लेना चाह रहा था, लेकिन खुली पेशकश ने केवल 53 लाख शेयरों की पेशकश की थी। बता दें कि एनडीटीवी के शेयरधारकों ने शनिवार यानी 4 दिसंबर 2022 को अडानी समूह को करीब 53 लाख शेयरों की पेशकश की थी। अडानी समूह ने एक छोटी कंपनी का अधिग्रहण करके नई दिल्ली टेलीविजन लि.(NDTV) में 29.18 प्रतिशत हिस्सदारी पर अप्रत्यक्ष अधिकार हासिल कर लिया था। इसके बाद समूह मीडिया कंपनी के निवेशकों के लिए खुली पेशकश लेकर आया था। शेयर बाजार की अधिसूचना के मुताबिक, यह खुली पेशकश 5 दिसंबर को बंद हो गई। अब अडानी को समूह मीडिया कंपनी का सबसे बड़ा शेयरधारक बनने के साथ उसे प्रसारणकर्ता कंपनी का चेयरमैन नियुक्त करने का अधिकार भी मिल जाएगा।
सोमवार को 390.45 रुपये पर बंद हुआ एनडीटीवी का शेयर
अडानी की खुली पेशकश एनडीटीवी के शेयर के मौजूदा भाव की तुलना में काफी कम कीमत पर की गई थी। खुली पेशकश के तहत शेयर का भाव 294 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जबकि शुक्रवार को शेयर बाजारों में एनडीटीवी का शेयर 414.40 रुपये पर बंद हुआ था। अबतक जितने शेयरों की पेशकश की गई है वह एनडीटीवी के शेयरों का 8.26 प्रतिशत है। इसके अलावा अडानी समूह 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी पहले ही हासिल कर चुका है। अब इन्हें मिलाकर मीडिया कंपनी में समूह की हिस्सेदारी 37.44 प्रतिशत होगी। यह इसके संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका रॉय की 32.26 प्रतिशत हिस्सेदारी से ज्यादा है। इधर सोमवार को एनडीटीवी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इस दौरान एनडीटीवी का शेयर 419.20 रुपये के स्तर पर ओपन हुआ। इसके बाद इसमें लगातार गिरावट देखी गई और यह स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुआ।
More Stories
Arvind Kejriwal Lists 7 Demands From Centre to Aid Middle Class
Nepal sharply hikes permit fee for Everest climbers
सैफ पर हमले की सच्चाई पर सवाल, शिवसेना नेता ने बताया संदिग्ध