बॉलीवुड के सदाबहार सुपरस्टार जितेंद्र आज, 7 अप्रैल को अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर, उनके प्रशंसक और सेलेब्रिटी उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं. ‘जंपिंग जैक’ के नाम से मशहूर जितेंद्र की एक फिल्म ने 40 साल पहले धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स के करियर को चुनौती दी थी. यह फिल्म इतनी सफल रही कि उसने अपने बजट से 15 गुना अधिक कमाई की और कल्ट क्लासिक का दर्जा प्राप्त किया, जिससे जितेंद्र ने बॉलीवुड में अपनी मजबूत पहचान बनाई.
हम बात कर रहे हैं 1984 में आई तोहफा फिल्म की, जिसे कोवेलामुडी राघवेंद्र ने डायरेक्ट किया था. लीड रोल में जीतेंद्र के अलावा जया प्रदा और श्रीदेवी नजर आई थीं. फिल्म का बजट 3 से 4 करोड़ का बताया जाता है. वहीं कलेक्शन 9 करोड़ के पार का है. वहीं आज के समय में यह 141 करोड़ साबित होगा, जो कि ब्लॉकबस्टर फिल्म है. वहीं इस मूवी में शक्ति कपूर द्वारा इस्तेमाल किए गए डायलॉग “ललिता” काफी पॉपुलर भी हुआ. वहीं एक्टर ने 2017 में अपने रेस्तरां का नाम इसी पर रख लिया.
Also read: ‘सिकंदर’ फ्लॉप, टॉप 10 से बाहर हुई सलमान की सभी फिल्में
जितेंद्र की ‘तोहफा’: 1984 की ब्लॉकबस्टर जिसने बॉलीवुड में मचाई धूम
तोहफा की कहानी दो बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ही आदमी से प्यार करने लगती हैं. जब ललिता को अपनी बहन की भावनाओं का एहसास होता है, तो वह पीछे हट जाती है और अपनी बहन को अपने दिल की बात मानने देती है. तोहफा 1982 की तेलुगु ब्लॉकबस्टर देवाथा की रीमेक थी. इस फिल्म को 32वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट कॉमिक एक्टर, बेस्ट म्यूजिक और बेस्ट लिरिक्स सहित तीन नॉमिनेशन हासिल हुए.
तोहफा के अलावा उसी साल सुपरस्टार्स जितेंद्र की राजेश खन्ना के साथ मकसद, धर्मेंद्र की राज तिलक, अमिताभ बच्चन की शराबी और इंकलाब, राजेश खन्ना की धरम और कानून, आवाज, आशा ज्योति, मिथुन चक्रवर्ती की कसम पैदा करने वाले और दिलीप कुमार की मशाल रिलीज हुई थी, जिसमें जितेंद्र की तोहफा ने सबसे ज्यादा कमाई कर अपना रिकॉर्ड किया.
Also read: भीषण गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड, बाड़मेर 45° पार — जानिए दिल्ली, यूपी, हरियाणा का हाल
More Stories
Sensex Falls Over 1,000 Points Amid Tensions Over Pahalgam Attack
Pahalgam Attack Victims Treated at Dispensary, Hospital 40 km Away
सत्य का शोध करने निकले देश के पहले महात्मा फुले की कहानी, स्कूलों में मुफ्त दिखानी चाहिए फिल्म