‘मुक्काबाज़’ और ‘छावा’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से पहचान बना चुके अभिनेता विनीत कुमार सिंह इन दिनों सनी देओल की नई फिल्म ‘जाट’ में नजर आ रहे हैं. गुरुवार, 10 अप्रैल को रिलीज़ हुई इस फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं, जबकि विनीत भी अहम किरदार निभा रहे हैं. इससे पहले वह विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ में कवि कलश की भूमिका निभा चुके हैं. ‘जाट’ को लेकर विनीत काफी उत्साहित हैं .
Also Read : ट्रंप बोले – टैरिफ टेंशन के बीच अब बाल ठीक से धो पाऊंगा
‘जाट’ में निभाया साउथ स्टाइल विलेन का किरदार, दर्शकों के प्यार का इंतजार: विनीत कुमार सिंह
‘मुक्काबाज’ में खूब घूंसे बरसाने और ‘छावा’ में शब्दों के बाण चलाने वाले विनीत अब ‘जाट’ में साउथ का एक्शन करने नजर आएंगे. जब उनसे पूछा गया कि वहां काम करने का अनुभव कैसा रहा तो उन्होंने कहा, ‘पहली बार इस तरीके का रोल कर रहा हूं. एक विलेन का रोल. अलग सा अनुभव है। अच्छा है. मैं फिल्म ‘जाट’ में सोमलु का किरदार कर रहा हूं. यह बहुत कलरफुल किरदार है. बाकी यह दर्शक ही तय करेंगे कि उन्हें कितना पसंद आता है. मुझे बहुत मजा आया. कुछ अलग सा किरदार है.’
Also Read : जानें कैसी है सनी देओल की जाट
सनी देओल के साथ काम करने का मौका मिला, तो बाकी सब कुछ साइड में रख दिया: विनीत कुमार सिंह
यह पूछा जाने पर कि जब यह फिल्म ऑफर हुई तो उन्होंने इसमें क्या देखा? विनीत कुमार सिंह कहते हैं, ‘मैं फिल्में साइन करते वक्त चार चीजें देखता हूं और कोशिश रहती है कि इनमें से दो चीजें तो कम से कम हों. एक मैं देखता हूं कि डायरेक्टर कौन है? फिर प्रोड्यूसर कौन है? मैं फिल्म में क्या कर रहा हूं? और पैसे कितने हैं? कोशिश करता हूं कि इन चार कार्ड में से दो कार्ड कम से कम टिक हो जाएं. लेकिन, इस बार मैंने ये सारी चीजें साइड में रख दी थीं, क्योंकि फिल्म सनी देओल के साथ थी.’
Also Read : दिल्ली में गर्मी से राहत या फिर नया कहर? जानिए मौसम का हाल
सनी देओल के साथ काम करना सपना था, ‘जाट’ के लिए तुरंत हां कहा: विनीत कुमार सिंह
विनीत ने आगे कहा, ‘मैं सनी देओल की फिल्में हमेशा देखता रहा हूं. एक होता है न कि आपका खुद का एक सपना होता है और उस सपने में भी कई सारे ऐसे मुकाम होते हैं कि यह बॉक्स टिक हो जाए. मैं हमेशा सनी सर के साथ कुछ करना चाहता था। मुझे जैसे ही यह मौका मिला, मैंने चारों कार्ड्स साइड में रख दिए. तय कर लिया कि कर रहा हूं यह फिल्म. अच्छी बात यह रही कि चारों कार्ड्स भी बहुत अच्छे निकले. जिन डायरेक्टर के साथ काम कर रहा हूं गोपीचंद मालिनेनी वो भी बहुत अच्छे हैं. मास मसाला फिल्म पर उनकी कमाल की पकड़ है. मैंने ‘जाट’ की शूटिंग के दौरान उनकी वह पकड़ देखी है.’
Also Read : ग्रेटर नोएडा से न्यू आगरा तक चलेगी नमो भारत, लाखों को मिलेगा रोजगार
More Stories
Agniveer Recruitment 2025 Key Changes and Introduction of a New Test
अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध चीन का जवाब, अमेरिकी वस्तुओं पर 125% शुल्क
‘गदर 2’ के मुकाबले ‘जाट’ की धीमी शुरुआत, एक्सपर्ट्स ने बताई नुकसान की वजह