December 23, 2024

News , Article

Stree 2

‘स्त्री 2’ ने दूसरे संडे को तोड़े सारी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड, पहुंची 400 करोड़ पार

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है, और ये रफ्तार अभी भी थमी नहीं है. दूसरे हफ्ते में भी ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया है, जो अब तक किसी बॉलीवुड फिल्म ने नहीं किया. दूसरे हफ्ते के संडे को ‘स्त्री 2’ ने इतनी जबरदस्त कमाई की है, जिसे किसी भी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ने नहीं छूआ. सिर्फ 11 दिनों में ही श्रद्धा और राजकुमार की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा मील का पत्थर पार कर लिया है.

Also Read: Maharashtra Leads as First State to Implement Unified Pension Scheme for Employees

44 करोड़ की कमाई के साथ तोड़ा ‘गदर 2’ और ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड

‘स्त्री 2’ ने शनिवार को तगड़े जंप के साथ 33.80 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था और इसका टोटल नेट कलेक्शन 361 करोड़ हो गया था. रविवार को फिल्म ने एक बार फिर से बड़ा जंप लिया और इसके शोज में ऑडियंस की भीड़ बढ़ती ही चली गई. सैकनिल्क का अनुमान कहता है कि ‘स्त्री 2’ ने संडे को 44 करोड़ रुपये कमाए हैं. फाइनल ट्रेड रिपोर्ट्स में ये आंकड़ा थोड़ा और बढ़ सकता है. इसके साथ ही श्रद्धा और राजकुमार की लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा आराम से पार कर लिया है. अब ‘स्त्री 2’ का टोटल नेट कलेक्शन 401 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है.

Also Read: सेंसेक्स की शुरुआत: 530 अंक की बढ़त, निफ्टी 24,950 पर

दूसरे रविवार को सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड अभी तक ‘गदर 2’ के नाम था. सनी देओल की फिल्म ने दूसरे संडे को बॉक्स ऑफिस पर 39 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. 34.5 करोड़ के साथ ‘बाहुबली 2’ और 34.2 करोड़ के साथ शाहरुख खान की जवान, इसके बाद थीं. मगर बॉक्स ऑफिस पर दूसरे संडे को 44 करोड़ कमाकर ‘स्त्री 2’ ने इन सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Also Read: India Marks Inaugural National Space Day Celebration Today

सबसे तेज 400 करोड़ वाली फिल्म बनी ‘स्त्री 2’

बॉलीवुड फिल्मों में पिछले साल 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने की होड़ लगी थी. पठान, जवान, गदर 2 और एनिमल ने पिछले साल बैक टू बैक बॉलीवुड को रिकॉर्डतोड़ बिजनेस दिया था. इनमें से सबसे तेज 400 करोड़ का आंकड़ा शाहरुख खान की ‘जवान’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने पार किया था. 

ये दोनों फिल्में 11 दिन में 400 करोड़ पार पहुंची थीं. जहां ‘जवान’ ने 11 दिन में 430 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था, वहीं ‘एनिमल’ ने इतने ही दिन में 401 करोड़ रुपये कमाए थे. ‘स्त्री 2’ ने इन बड़ी फिल्मों की बराबरी कर ली है और फिल्म का कलेक्शन 11 दिन में 401 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. 

Also Read: त्रिपुरा: बाढ़-भूस्खलन से हाहाकार, सेना ने 330 को बचाया; असम राइफल्स सक्रिय

इंडिया में ही नहीं, ओवरसीज मार्केट में भी ‘स्त्री 2’ का बिजनेस दमदार चल रहा है. शनिवार तक इंडिया में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 426 करोड़ रुपये और विदेशों में 78.5 करोड़ रुपये पहुंच चुका था. यानी 10 दिन में फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस 505 करोड़ रुपये हो गया था. संडे के अनुमान जोड़ दें तो 11 दिन में ‘स्त्री 2’ वर्ल्डवाइड 560 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है.

Also Read: India Observes Its Inaugural National Space Day Today