January 22, 2025

News , Article

SRK

Shah Rukh Khan को मिली जान से मारने की धमकी के, दी गई Y+ सिक्योरिटी

बॉलीवुड के महान अभिनेता शाहरुख़ ख़ान वर्तमान में बॉक्स ऑफिस के असली बादशाह हैं. उनकी दो लगातार हिट फिल्में, ‘पठान’ और ‘अब जवान’, ने कई कमाई के रिकॉर्डों को तोड़ दिया है. इस दौरान, खबर आई है कि शाहरुख़ ख़ान की जान को खतरा हो सकता है. इस संदर्भ में, मुंबई पुलिस ने ख़ान साहब की सुरक्षा को लेकर कई खतरों को देखते हुए उन्हें Y+ सुरक्षा दी है.

Also Read: पिंपरी चिंचवड़: LPG सिलेंडरों में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग

जान से मारने की धमकी भरे कॉल आ रहे थे

मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  शाहरुख खान ने राज्य सरकार को लिखित शिकायत दी थी कि फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने अभिनेता शाहरुख खान को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाकर Y+ कर दी गई है.

Also Read: Akshay Kumar RETURNS as Vimal Ambassador a Year After Backlash

Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

महाराष्ट्र सरकार ने दी Y+ सिक्योरिटी

शाहरुख खान को मुंबई पुलिस द्वारा मुहैया कराई गई Y+ सिक्योरिटी में 6 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और 5 वेपन्स के साथ 24 घंटे शाहरुख खान के साथ रहेंगे. दरअसल पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी की शाहरुख खान को जान का खतरा है.हाल ही में उनकी फिल्म पठान और जवान के हिट होने के बाद शाहरुख अंडरवर्ल्ड और गैंगस्टार के निशाने पर है. इससे पहले सिर्फ 2 पुलिस वाले ही उनकी सिक्योरिटी में थे. वहीं किंग खान को मिली Y+ सिक्योरिटी का खर्चा खुद शाहरुख खान उठाएंगे. इसका भुगतान एक्टर को महाराष्ट्र सरकार को करना होगा.

Also Read: Israel Engages in Intensive Conflict with Hamas in Gaza, Marked as One of the Worst Massacres

सलमान खान को पिछले साल मिली थी Y+ सिक्योरिटी

बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को पिछले साल लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों के बाद Y+ सुरक्षा सिक्योरिटी प्रोवाइड की गई थी. वहीं शाहरुख खान का का मुंबई अंडरवर्ल्ड के साथ टकराव रहा है और उन्हें खतरों का सामना करने के लिए जाना जाता है. हाल ही में, फिल्म मेकर संजय गुप्ता ने ‘जवान’ की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की थी साथ ही  गैंगस्टरों से खतरों सहित चुनौतियों पर काबू पाने के दृढ़ संकल्प के लिए किंग खान की भी तारीफों के पुल बांधे थे.

Also Read: इस्राइल और गाजा में मौतों का आंकड़ा 48 घंटे के अंदर 1100 के पार