February 23, 2025

News , Article

विजय देवरकोंडा की लाइगर का सॉन्ग आफत हुआ रिलीज

विजय देवरकोंडा स्टारर लाइगर का दूसरा गाना आफत रिलीज हो गया है। इसको तनिष्क बागची ने कंपोज किया है। इस गाने को 1 घंटे में करीब 5.52 लाख लोगों ने देखा है। इस फिल्म में विजय के अलावा अनन्या पांडे और माइक टाइसन भी नजर आएंगे। लाइगर 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।