सिकंदर: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हुई है. कमजोर कमाई के चलते अब इसे मेगाफ्लॉप करार दिया गया है.
हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित खान सितारों में से एक सलमान खान की अब कोई भी फिल्म देश की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की सूची में शामिल नहीं है. उनकी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ फिलहाल 13वें स्थान पर है, जिसने महज तीन दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं, हाल ही में रिलीज हुई सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ ने आठवें दिन बड़ी मुश्किल से 100 करोड़ की कमाई की है और अब इसे उनकी मेगाफ्लॉप फिल्मों में गिना जा रहा है.
ईद पर फीका पड़ा सलमान का जादू: ‘सिकंदर’ ने स्टारडम पर लगाया सवालिया निशान
सलमान खान की फिल्मों का ईद पर होने वाला धमाका इस बार फुस्स रहा. अभी दो साल पहले दिवाली पर रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ ने सिर्फ दो दिन में सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था. सलमान के प्रशंसकों ने ये फिल्म देखने के लिए दबाकर एडवांस बुकिंग कराई. लेकिन, फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और यही वजह रही कि करीब तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से बनी ये फिल्म अपनी बजट भर की कमाई भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर सकी. ऐसा ही कुछ हाल फिल्म ‘सिकंदर’ का होता नजर आ रहा है.
Also Read: बिहार बोर्ड: मैट्रिक स्क्रूटनी, कंपार्टमेंट और स्पेशल एग्जाम के लिए आवेदन शुरू
सलमान खान की फिल्म की इतनी सुस्त कमाई हाल फिलहाल के बरसों में किसी फिल्म की नहीं हुई. इससे पहले साल 2014 में रिलीज फिल्म ‘किक’ ने रिलीज के पांचवें दिन सौ करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पूरा किया था. फिल्म ‘एक था टाइगर’ को भी सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने में पांच दिन लगे थे. अब ‘सिकंदर’ ने सौ करोड़ रुपये कमाने में आठ दिन लगाकर सलमान के स्टारडम पर नया दाग लगा दिया है.
Also Read: अमेरिकी ने यमन में हूतियों पर फिर किया हमला, बमबारी में कम से कम 6 लोगों की मौत
More Stories
जितेंद्र की इस फिल्म से पड़ गया था धर्मेंद्र, अमिताभ, राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स का करियर खतरे में
Manoj Kumar death: Bollywood icon and pioneer of patriotic films dies at 87
मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में निधन, सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि