बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शरमन जोशी ने अभिनय के अलावा अपनी फिल्मों से भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. अभिनेता इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं। शरमन की अपकमिंग वेब सीरीज ‘कफस’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अभिनेता की वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
शरमन के अलावा मोना सिंह वेब सीरीज ‘कफस’ में भी नजर आएंगी। शरमन स्टारर वेब सीरीज का ट्रेलर काफी अलग अंदाज में रिलीज हुआ है। शरमन ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर एक मिनट का वीडियो पोस्ट कर सभी को चौंका दिया। ट्रेलर रिलीज होने के बाद, प्रशंसक वेब ड्रामा की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कहा- मुंह बंद रखने के मिले हैं पैसे
अभिनेता शरमन के साथ वेब सीरीज की लीड एक्ट्रेस मोना ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. क्लिप में एक्ट्रेस नर्वस नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘मुझे चुप रहने के पैसे मिले. मैं तुमसे कुछ कहना चाहती थी. लेकिन मुझे माफ कर दो. मुझे चुप रहने के पैसे मिले’।
मोना सिंह संग अभिनेता ने फैंस के बीच बढ़ाया सस्पेंस
बता दें, ट्रेलर की शुरुआत में मोना काफी डरी हुई नजर आ रही हैं। वह किचन में काम करती हैं और उनके चेहरे पर घबराहट साफ देखी जा सकती है. सीन के बाद मोना ने कहा, “अब नहीं होगा”। अब नहीं होगा सॉरी।” मोना ने अपनी बात खत्म करने के तुरंत बाद अपना मुंह ढक लिया। एक मिनट के इस प्रीव्यू को सस्पेंस से भरा रखा गया है। दर्शक इस वेब सीरीज को देखने के लिए बेताब हैं।
शरमन की वेब सीरीज़ के टीज़र के रिलीज़ होने के बाद, प्रशंसक अब इस रोमांचक प्रोडक्शन के अनावरण की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं। उर्फी जावेद और शेहरन गिल जैसे कई बॉलीवुड हस्तियों और सोशल मीडिया प्रभावितों ने अपनी-अपनी कहानियों पर कफास का टीज़र साझा किया है।
More Stories
Indian Army: First peaceful night along Line of Control in days
मौसम: उत्तर-पश्चिम प्रदेश व मध्य भारत में बारिश, पूर्वी भारत में 15 मई तक लू
अयोध्या: राम मंदिर परिसर में 14 देवालयों पर पांच जून को होगी प्राण प्रतिष्ठा, 101 आचार्य कराएंगे ये अनुष्ठान