मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान इन दिनों अपने यूट्यूब व्लॉग्स की वजह से चर्चा में हैं. वह लगातार अपने कुक दिलीप की कुकिंग से जुड़ी वीडियो पोस्ट कर रही हैं. इन वीडियोज की वजह से दिलीप इतनी सुर्खियों में आ गया है कि अब वह शाहरुख खान से भी प्याज कटवा रहा है. हालांकि, असल में ये सब फराह खान की ही प्लानिंग का हिस्सा है, ना कि दिलीप की शर्तें. ‘कॉन्ट्रैक्ट’ के नाम पर फराह, शाहरुख खान और कियारा आडवाणी जैसे सितारों से अपनी मर्ज़ी का काम करवा रही हैं. हाल ही में सामने आए एक प्रमोशनल वीडियो में फराह, शाहरुख, कियारा और दिलीप का मजेदार अंदाज़ देखने को मिला. इस वीडियो में शाहरुख प्याज काटते हुए आंसू बहा रहे हैं, जबकि कियारा को लोकल साड़ी का विज्ञापन करना पड़ रहा है.
Also read: सोने-चांदी के दाम में उछाल, जानें ताज़ा कीमतें
फराह खान का प्रमोशनल वीडियो वायरल, शाहरुख-कियारा भी दिखे अनोखे अंदाज़ में
इंस्टाग्राम पर एक शॉपिंग ब्रांड का प्रमोशनल वीडियो काफी वायरल हो रहा है. शाहरुख कहते हैं कि मुझे कहा गया था कि सीजन एंड का सेल है. इसके बाद कियारा कहती हैं कि लेकिन फराह सेट पर क्या करवा रही हैं,उसकी वजह समझ नहीं आ रही है. इसमें डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठी फराह कह रही हैं कि बॉस में बहुत ही क्लीयर हूं, जो डायरेक्टर बोलेगा, वो सबको करना ही पड़ता है. इसके बाद शाहरुख खान सेट पर ही प्याज काटते नजर आ रहे हैं. उनकी आंखों से आंसू बह रहे हैं. उन्हें देखकर फराह का कुक दिलीप कहता है कि इसे देखकर कल हो न हो का क्लाइमेक्स याद आ गया. इसके बाद शाहरुख सीजन एंड सेल की बात करते हैं तो कियारा फराह की नकल करती है.
Also read: ट्रंप बनाम हार्वर्ड: क्या भारतीय छात्र लौटेंगे? 6 सवालों में पूरा मामला
इसके बाद शाहरुख और कियारा सुंदर साड़ी शॉप का एड करते हैं. यहां तक तो ठीक है लेकिन हद तब होती है जब फराह का कुक शाहरुख से प्याज को और बारीक काटने की बात करता है. शाहरुख गुस्से में कहते हैं तुम्हें ही काट दूं.इसके बाद नहले पर दहला पड़ता है और एक स्टाफ आकर फराह से कहता है कि उसकी बहन का संगीत है और फराह को कोरियोग्राफ करना है.फराह इनकार करने ही वाली हैं कि स्टाफ कहता है कि कॉन्ट्रेक्ट तो आपने भी साइन किया है ना. यानी जो दूसरों को अपनी उंगली पर नचा रहा है, उसे खुद भी नाचना ही पड़ गया. इस वीडियो को देख लोगों का रिएक्शन सामने आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, फराह ने दिलीप को सुपरस्टार बना दिया है.
Also read: ₹40 प्रति शेयर GMP वाले इस IPO का अलॉटमेंट आज होगा तय! ऐसे करें ऑनलाइन स्टेटस चेक
More Stories
Covid-19 Latest News: फिर पैर पसारने लगा कोरोना, अब महाराष्ट्र में आए 33 नए केस, इस बार कितना है खतरा?
Karnataka Criticized for Selecting Tamannaah Bhatia as Brand Ambassador for Mysore Sandal Soap
सोने-चांदी के दाम में उछाल, जानें ताज़ा कीमतें