May 21, 2025

Central Times

Most Trusted News on the go

राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक

दुनिया का सबसे मुश्किल काम किसी को हंसाना है। जो इस गुर को सीख ले वह लोगों के दिलों में बस जाता है। राजू श्रीवास्तव ऐसे ही कॉमेडियन हैं जिन्होंने लोगों को खूब लोटपोट किया।

‘गजोधर भैया’ के किरदार से मशहूर राजू दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। 10 अगस्त 2022 को जिम में वर्कआउट करने के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया। उनका ब्रेन रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है। राजू से पहले भी 40 की उम्र से ऊपर और जिम जाने वाले कई सेलिब्रिटी को हार्ट अटैक या कार्डिएक अरेस्ट की खबरें आ चुकी हैं।

40 पार की उम्र वालीं एक्ट्रेसेज रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर भी रेगुलर जिम जाती हैं, लेकिन इन्हें उस तरह का रिस्क क्यों नहीं रहता? दरअसल महिलाओं को उनके हार्मोंस दिल की बीमारी से लंबे समय तक बचाकर रखते हैं। कैसे, आइए आपको बताते हैं।