April 19, 2025

News , Article

माधवन

किरदारों को सच्चाई से पेश करने में माधवन बने हीरो नंबर वन, आज ‘केसरी 2’ में दिखेंगे अलग किरदार में

बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘केसरी 2’ को लेकर चर्चा में हैं. इस हफ्ते उनकी डेब्यू फिल्म ‘अलाईपायुथे’ की रिलीज को 25 साल पूरे हो गए. मणिरत्नम के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 अप्रैल 2000 को रिलीज हुई थी. इस खास मौके पर किए गए एक सर्वे में माधवन को ‘मोस्ट ऑथेंटिक ह्यूमन ब्रांड’ का खिताब मिला, जिसका मतलब है कि उनके निभाए किरदार दर्शकों को सबसे ज्यादा वास्तविक और विश्वसनीय लगे हैं.

Also Read : दिल्ली में युवक की हत्या, हिंदू पलायन पर बवाल

आर माधवन: निर्देशक सुधीर मिश्रा की फिल्म से शुरुआत, मणिरत्नम की ‘अलाईपायुथे’ से हीरो के रूप में पहचान

अभिनेता आर माधवन वैसे तो निर्देशक सुधीर मिश्रा की हिंदी फिल्म ‘इस रात की सुबह नहीं’ में सबसे पहले नजर आए लेकिन बतौर हीरो उनकी पारी 14 अप्रैल 2000 को रिलीज निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म ‘अलाईपायुथे’ से मानी जाती है. इसी के अगले साल बतौर हीरो हिंदी सिनेमा में उनकी बोहनी फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से हुई. आर माधवन ने स्नातक में इलेक्ट्रॉनिक्स की पढ़ाई की और परास्नातक में हवाई जहाज निर्माण की.

Also Read : गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल हुआ एक नया ऑलराउंडर, जानिए कौन है ग्लेन फिलिप्स की जगह लेने वाला खिलाड़ी

माधवन को सिनेमा का ‘मोस्ट ऑथेंटिक ह्यूमन ब्रांड’ और युवा दर्शकों का पसंदीदा

माधवन के अभिनय जीवन के शानदार 25 साल पूरे होने पर हुए एक सर्वे में लोगों ने उनको सिनेमा का ‘मोस्ट ऑथेंटिक ह्यूमन ब्रांड’ माना है. देश के करीब 190 हिंदी भाषी जिलों में हुए इस सर्वे से ये भी पता चलता है कि उनकी सोशल मीडिया रीच पर अधिकतर युवाओं की निगाहें रहती हैं और माधवन का अपने बेटे वेदांत को फिल्मों में न लाकर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार कराना भी उनके पर्सनल ब्रांड को काफी ऊंचे तक ले जाता है.

Also Read : राजनाथ सिंह महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करेंगे

आर माधवन ने पान मसाला ब्रांडिंग का प्रस्ताव ठुकरा कर अपनी शख्सियत को रखा महत्व

बीते साल ही आर माधवन ने पान मसाला की ब्रांडिंग करने का करोड़ों का एक प्रस्ताव ठुकरा दिया था. इस बारे में माधवन कहते हैं, “ब्रांडिंग आज के समय में एक बहुत महत्वपूर्ण पहलू है कि किसी भी उत्पाद या शख्स के लोगों तक पहुंचने का. लोग सितारों को नहीं, उनकी शख्सियत को याद रखते हैं. सेहत के लिए नुकसानदेह उत्पादों का विज्ञापन करने वाले सितारों को लोग आने वाले समय में याद रखें न रखें, लेकिन अगर किसी ने अपने उसूलों पर कायम रहते हुए ऐसे किसी उत्पाद का प्रचार न करने के अपने फैसले पर अमल किया है, तो लोग उसे जरूर याद रखते हैं.”

Also Read : ICICI बैंक ने घटाई एफडी और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें

उनका बयान: किरदारों में प्रामाणिकता लाने के लिए करते हैं गहरी रिसर्च

अपनी बात जारी रखते हुए माधवन कहते हैं, “अगर किरदारों में प्रामाणिकता लाने की बात की जाए तो मैं अपने हर किरदार की पृष्ठभूमि के बारे में खुद बहुत सारी रिसर्च करता हूं और ये मुझे अपने किरदार की तैयारी करने में बहुत मदद करता है.” माधवन की नेटफ्लिक्स पर हालिया रिलीज फिल्म ‘टेस्ट’ खूब लोकप्रिय है. इस फिल्म में उनके साथ नयनतारा और सिद्धार्थ भी है. शुक्रवार को रिलीज फिल्म ‘केसरी 2’ में भी वह एक दमदार किरदार में नजर  आ रहे हैं.