IMDb ने भारत की टॉप 250 फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में उन फिल्मों को शामिल किया गया है जिन्हें IMDb पर सर्वाधिक रेटिंग मिली है.
इन दिनों साउथ की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर खूब जलवा है. हाल ही में कन्नड़ फिल्म कांतारा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला.अब IMDb ने भारत की टॉप 250 फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में उन फिल्मों को शामिल किया गया है जिन्हें IMDb पर सर्वाधिक रेटिंग मिली है.
दिलचस्प यह है कि IMDb की लिस्ट में टॉप पर हाल ही में रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ है, जिसे 8.5 की रेटिंग मिली है. इसके बाद रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम (1993), रॉकेटरी: द नाम्बी इफेक्ट (2022), नायकन (1987), अनबे शिवम (2003), गोलमाल (1979), जय भीम (2021), 777 चार्ली (2022), पर्रियरम पेरूमल (2018) और मणिचित्रार्थझू शामिल हैं. इस तरह साउथ की फिल्में टॉप 10 में मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने में सफल रही हैं.
More Stories
RG Kar Murder: CBI Seeks Death Penalty for Sanjay Roy
जेडीयू ने मणिपुर अध्यक्ष को हटाया, एनडीए समर्थन वापसी
यूपी DGP प्रशांत कुमार ने संगम में डुबकी लगाई