अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और फेसबुक, इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक मजेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं. हालांकि, कई बार उनकी पोस्ट फैंस को चौंका देती हैं. हाल ही में ऐसा ही हुआ जब बिग बी ने एक पोस्ट में लिखा, ‘टाइम टू गो’. यह देखते ही उनके फैंस चिंतित हो गए और इसका अर्थ पूछने लगे. सोशल मीडिया पर उनकी रिटायरमेंट को लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं. हालांकि, अब अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में इस वायरल पोस्ट पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सभी अफवाहों को खत्म कर दिया है.
Also Read : भाजपा ने राहुल गांधी पर महाकुंभ न जाने को लेकर निशाना साधा
‘टाइम टू गो’ पोस्ट पर अमिताभ बच्चन का जवाब: केबीसी 16 में फैंस के सवालों का दिया मजेदार रिएक्शन
अमिताभ बच्चन अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के प्रोमो में अपने उस ट्वीट पर बात करते दिखे हैं. दरअसल, एक फैन बिग बी से उस पोस्ट का जिक्र करती हैं. इस पर एक्टर कहते हैं, ‘उसमें एक लाइन थी जाने का समय है, तो उसमें कुछ गड़बड़ी है क्या?’ वहीं, एक अन्य फैन पूछती है- ‘कहां जाने की प्लानिंग थी?’ इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने उस पोस्ट पर जवाब दिया.
Also Read : पुणे बस रेप मामले का आरोपी शिरूर से गिरफ्तार, पुलिस ने आधी रात को दबोचा
बिग बी ने कहा, ‘अरे भाई साब हमको काम पर जाने का समय आ गया है. गजब करते हो यार! और रात को जब यहां से छुट्टी मिलती है तो घर पहुंचते-पहुंचते एक-दो बज जाते हैं. वो लिखते-लिखते हमको नींद आ गई तो वो वहीं तक रह गया…जाने का वक्त और हम सो गए!’ बता दें कि बिग बी की यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हुई थी. लोगों के मन में कई सवाल थे, उन सभी का जवाब आज खुद शहंशाह ने दे दिया है.
अफवाहों पर लगा विराम, लेकिन बिग बी के नए पोस्ट ने बढ़ाई जिज्ञासा!
अमिताभ बच्चन के जवाब से यह साबित हो गया कि उनके उस पोस्ट के बाद चली अफवाहें महज अफवाह थीं. हालांकि, इसके अलावा भी बिग बी ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया. इसमें लिखा, ‘जाएं कि रुकें?’ बिग बी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म ‘सेक्शन 84’ है. इसके अलावा फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल में भी वे नजर आएंगे.
Also Read: नीलम शिंदे के परिवार को मिला अमेरिका का वीजा
कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट काफी वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘जाने का समय हुआ’. इस पोस्ट के बाद उनके रिटायरमेंट को लेकर अटकलें तेज हो गईं. फैंस इस ट्वीट का मतलब समझने के लिए उत्सुक हो गए और सवाल पूछने लगे. सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं. हालांकि, अब बिग बी ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में इस वायरल पोस्ट पर खुलकर बात की और सभी अफवाहों पर पूरी तरह विराम लगा दिया.
More Stories
उत्तराखंड: बर्फीला तूफान, 57 लोग फंसे, 16 को बचाया; बारिश का अलर्ट
पुणे बस में महिला से दुष्कर्म, आरोपी की तलाश जारी, सूचना पर ₹1 लाख इनाम
Manipur militia surrenders largest cache of looted weapons