January 22, 2025

News , Article

Mission Raniganj

अक्षय कुमार की फिल्म का बदला नाम, द ग्रेट INDIA रेस्क्यू से हुआ ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’

“भूल भुलैया 2” की सफलता के बाद, अब अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म के बारे में चर्चा में हैं, जो “माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल” पर आधारित है. बुधवार को अक्षय कुमार ने एक मोशन पोस्टर साझा किया है, जिससे पता चलता है कि उनकी इस फिल्म का नाम एक बार फिर से बदल दिया गया है.

Also Read: DCGI ने कंपनी एबॉट के एंटासिड डाइजीन के खिलाफ जारी किया अलर्ट

पहले ये फिल्म कैप्सूल गिल के नाम रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिर बाद में मेकर्स ने इसे द ग्रेट इंडिया रेस्क्यू नाम दिया था. हालांकि अब ये नाम भी बदल दिया गया है. फिल्म का नया नाम मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू है. मोशन पोस्टर जारी करने के साथ-साथ अक्षय कुमार ने ये भी जानकारी दी कि 7 सितंबर को इस फिल्म का टीजर आएगा. अक्षय कुमार की इस फिल्म का नाम भारत-इंडिया विवाद के बीच बदला गया है. नाम में पहले द ग्रेट इंडिया रेस्क्यू था, जिसमें अब इंडिया की जगह भारत कर दिया गया है. हालांकि नाम क्यों बदला गया इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ बोला नहीं गया है.

Also Read: S. Jaishankar Discusses ‘India-Bharat’ Debate Amid Name Change Speculation

अक्षय कुमार ने कही ये बातें

मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, “साल 1989 में एक शख्स ने वो कर दिखाया था जो मुमकिन नहीं था. भारत के असली हीरो की कहानी देखिए.” बात अगर इस फिल्म के रिलीज डेट की करें तो ये फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक होने वाली है. मोशन पोस्टर में बताया गया कि एक बहादुर शख्स ने 350 फीट गहराइयों में फंसे 65 लोगों की जान बचाई थी. बता दें, इस फिल्म का डायरेक्शन टीनू सुरेश देसाई कर रहे हैं.

Also Read: नए संसद भवन में एक विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा