अजय देवगन की हॉरर मूवी ‘शैतान’ ने इंटरनेशनल वूमन्स डे पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर शुरु हो गई है। फिल्म का प्रीमियर आयोजित किया गया, जिसमें अजय देवगन, आर माधवन, और एक्ट्रेस ज्योतिका के अलावा बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स भी मौजूद थे। परंतु, ध्यान रखने वाली बात यह है कि लाइमलाइट चुराने वाले वह थे सिंघम एक्टर के बेटे युग देवगन। इसके कारण सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो गया है।
Also read: शतरंज के पूर्व रूसी खिलाड़ी आतंकियों की लिस्ट में शामिल
अजय देवगन और उनके बेटे युग का पिता-पुत्र पोज, तस्वीरों में वायरल
उनके चेहरे पर मुस्कुराहट देख फैंस को काजोल की याद आई और उन्हें मम्मी का कार्बन कॉपी कहा। युग ने पिता के साथ पोज के अलावा ‘शैतान’ की स्टार कास्ट के साथ भी पोज दिए। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, और फैंस बेटे के बॉलीवुड में डेब्यू की बात कह रहे हैं।
बता दें, अजय देवगन ने 1999 में एक्ट्रेस काजोल से विवाह किया था, जिनके एक बेटे युग देवगन और बेटी निसा देवगन हैं। कपल की बेटी निसा अक्सर अपनी तस्वीरों और इवेंट में अपीयरेंस से फैंस का दिल जीतती हैं। वहीं अब युग को भी फैंस पसंद करने लगे हैं।
More Stories
भारत से डरा पाकिस्तान, शरीफ ने राष्ट्रपति से की मुलाकात
Kedarnath Temple Reopens, Char Dham Yatra Begins
Terrorist Conspiracy: ISI के इशारे पर लश्कर ने रची साजिश… पहलगाम आतंकी हमले को लेकर NIA का खुलासा