बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह पिछले कुछ दिनों से चर्चे में बने हुए हैं। उनकी न्यूड फोटोज से हर जगह तहलका मचाया हुआ है। इन फोटोज की वजह से रणवीर इतनी सारी मुसीबतों का सामना करेंगे, उन्होंने सोचा भी नहीं होगा। लेकिन अब उनपर खतरे की तलवार लटकती नजर आ रही है। पहले तो रणवीर सिंह के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन हुए और उनके खिलाफ शिकायतें भी दर्ज हुईं लेकिन अब मुंबई पुलिस ने एक्टर के खिलाफ एक्शन लिया है।
मुंबई पुलिस के सामने होनी है पेशी
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को मुंबई पुलिस ने एक इंटरनेशनल मैगजीन के लिए उनके न्यूड फोटोशूट को लेकर चल रहे विवाद में नोटिस दिया है। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस रणवीर को नोटिस देने के लिए उनके घर पर गई, लेकिन एक्टर घर पर नहीं थे। कथित तौर पर उन्हें 22 अगस्त को अपना बयान दर्ज करने के लिए पुलिस के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया है।
इन धाराओं में दर्ज हुई शिकायत
यह एक्टर के खिलाफ कई भारतीय दंड संहिता की धाराओं जैसे 292 (अश्लील पुस्तकों की बिक्री आदि), 293 (युवा लोगों को अश्लील वस्तुओं की बिक्री), 509 (शब्द, इशारा या किसी काम का अपमान करने का इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आता है।
महिलाएं हुईं आहत
मुंबई स्थित एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के अलावा एक वकील ने भी आवेदन दायर किया था, जिसमें महिलाओं की शील भंग करने के इरादे के आरोप में रणवीर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई थी।
वकीलों ने की थी प्राथमिकी दर्ज
एक पुलिस अधिकारी ने जुलाई में पीटीआई से पुष्टि की, ‘हमें इस मामले में सोमवार को एक एनजीओ से जुड़े एक व्यक्ति और एक महिला वकील से आवेदन प्राप्त हुए।’ उस समय भी पुलिस मामले की प्रारंभिक जांच कर रही थी।
More Stories
प्रदीप रंगनाथन: ना सिक्स पैक, ना फिल्मी बैकग्राउंड, फिर भी बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर से फीस पहुंची 12 करोड़
Anxious Alia Bhatt opens up on India-Pakistan tensions, thinks of ‘soldiers who will never come home’ on Mother’s Day
Influence of Gambhir Grows, “Rare” Authority Claimed Post Kohli Decision