December 22, 2024

News , Article

Desire to See Wild Elephant Leads to Young Man's Death

बिजनौर में जंगली हाथी का आतंक: युवक की जान गई, ग्रामीणों में दहशत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. धामपुर इलाके के हबीबबाला गांव में कुछ जंगली हाथियों का आगमन हुआ, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. सुबह के समय कुछ ग्रामीण जंगल की ओर जा रहे थे, जब उन्होंने अपने खेत में खड़े जंगली हाथियों को देखा. इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया. वन रेंजर गोविंद सिंह गंगवार अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और हाथियों को भगाने का प्रयास शुरू कर दिया.

Also Read: उत्तर प्रदेश:देश में सबसे ज्‍यादा यूपी में ब‍िजली की मांग, टूटे रिकॉर्ड

जंगली हाथियों की चपेट में आया युवक, वन विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इसी बीच, विपिन नाम का एक युवक जंगली हाथियों को देखने के लिए खेत में चला गया. जब हाथी ने हुंकार भरी, तो वह डर कर भाग गया. शाम के समय, गांव का ही एक और निवासी मुरसलीन भी हाथी को करीब से देखने की चाहत में वहां पहुंच गया. मुरसलीन ने हाथी के काफी पास जाने की कोशिश की, जिससे हाथी आक्रोशित हो गया और उसने मुरसलीन पर हमला कर दिया. हाथी ने मुरसलीन को पटक-पटक कर मार डाला, जिससे गांव में और भय का माहौल बन गया.

वन रेंजर गोविंद सिंह ने बताया कि जंगली हाथी की सूचना मिलते ही उनकी टीम ने गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों को सुरक्षित रखने की कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की है. मुरसलीन की मौत के बाद जंगली हाथी को भगाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की गई है, लेकिन हाथी अभी भी गांव के आसपास मंडरा रहा है. वन विभाग की टीम लगातार हाथी को गांव से दूर करने के प्रयास में जुटी हुई है.

Also Read: अमेरिका से टकराया सऊदी अरब, बना G7: मनमोहन की चेतावनी से हिला अमीर देशों का क्लब