राजस्थान के बालोतरा सिवाना रोड पर एसपी की तेज गाड़ी के सामने आई बाइक के राइडर का परखच्चा उड़ गया. बाइक सवार लगभग 30 फीट ऊपर उछलकर दूर गिरा. उसके सिर पर गंभीर चोट हुई, जिसके बाद उसका इलाज अस्पताल में हुआ, लेकिन युवक की मौत हो गई. घटना के बाद अस्पताल में भारी भीड़ जुटी, जहां पचपदरा विधायक अरुण चौधरी भी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे.
also read: 6 फरवरी का पंचांग: मंगलवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
बालोतरा पुलिस अधीक्षक हरिशंकर अपनी गाड़ी में सवार होकर बालोतरा से सिवाना की तरफ जा रहे थे. मांजी वाला के पास पुलिस अधीक्षक की गाड़ी आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक कर रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार कार के सामने बाइक आ गई.
बाइक सवार की दर्दनाक कहानी
टक्कर इतनी जोरदार हुई कि बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें हुईं. उसे बालोतरा के नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसका पहचाननामा किशोर सिंह (28) था, जो शिव के बिसुकला में रहता था. वह आसोतरा से बालोतरा की ओर जा रहा था.
also read : लखनऊ में 70 साल के लल्लन खान ने रचा खूनी खेल, योगी की पुलिस ने लगाया NSA
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एसपी की कार की रफ्तार करीब 150 किलोमीटर प्रतिघंटा रही होगी. लोग यह भी बता रहे हैं कि एसपी की कार गलत दिशा से ओवरटेक कर रही थी, जिससे ड्राइवर को बाइक नहीं दिखी और यह हादसा हुआ. एसपी की कार में दो सुरक्षाकर्मी और एक ड्राइवर थे. कार की बाइक से टक्कर इतनी तेज हुई कि कार के एयरबैग खुल गए. इस हादसे में एसपी और पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं.
also read: कुत्ते के बच्चे को ‘नादान किलर’ ने मार डाला, बेजुबान पर नहीं आई तरस
More Stories
Indian-Origin Immigrant Jailed for 5 Years in UK Wickes Assault Case
Andhra Woman Discovers Man’s Body and Rs. 1.3 Crore Ransom Letter in Parcel
संसद में धक्कामुक्की, राहुल गांधी के खिलाफ FIR, जानें कौन सी लगाईं गई धाराएं