मिग-29 के पायलट, विंग कमांडर मनीष मिश्रा ने पैराशूट से खेत में उतरने के बाद किसान से पहला सवाल पूछा कि क्या विमान आबादी से दूर गिरा है। पैराशूट से उतरते समय उन्हें थोड़ी चोट आई थी। विमान गिरने और पैराशूट से पायलट को नीचे आते देख ग्रामीण उनकी ओर दौड़े। उन्होंने पायलट को पास के पेड़ के नीचे चारपाई पर बिठाया। विंग कमांडर ने पहले गांव का नाम पूछा और यह जानना चाहा कि विमान आबादी वाले क्षेत्र में तो नहीं गिरा।
प्रत्यक्षदर्शी किसान का बयान
किसान रूप सिंह, जो घटना के समय खेत में मौजूद थे, ने बताया कि उन्होंने पायलट को नीचे आता देखा और तुरंत उनके पास दौड़कर गए। उन्होंने विंग कमांडर की जी-सूट पर लगी बेल्ट और अन्य उपकरणों को हटाने में मदद की। विंग कमांडर ने उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। इसके बाद उन्होंने गांव का नाम जानना चाहा और यह सुनिश्चित किया कि हादसे में कोई अन्य व्यक्ति प्रभावित नहीं हुआ हो। विंग कमांडर ने ग्रामीणों से लगभग पांच मिनट तक बातचीत की।
Also read: सलमान खान को बिश्नोई गैंग की धमकी: मंदिर जाओ या 5 करोड़ दो
पायलट को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था
गांव के विक्रम सिंह ने अपनी ईको वैन से पायलट को अकोला तक पहुँचाया, जहां सेना की एंबुलेंस उनकी प्रतीक्षा कर रही थी। विक्रम ने बताया कि पुलिसकर्मी और एंबुलेंस का स्टाफ विंग कमांडर को ईको वैन से एंबुलेंस में ले गए। रास्ते में विंग कमांडर ने अपने परिवार को फोन कर अपनी सुरक्षा की जानकारी भी दी। विक्रम सिंह खुद उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल तक साथ लेकर गए।
Also read: ‘दिल्ली की महिलाओं के खाते में जल्द आएंगे हजार रुपये’, केजरीवाल का वादा
विमान में लगी आग और ग्रामीणों का प्रयास
ग्रामीण हरेंद्र सिंह ने बताया कि शाम करीब 4:30 बजे विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई थी, जो लगभग दो घंटे तक जलती रही। देर रात तक विमान में से धुआं उठता रहा। गांव के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और उस पर मिट्टी डाली, लेकिन धमाके की आवाज सुनकर वे वहां से दूर हट गए।
Also read: 10 दिन में तीसरी बार सलमान को धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का नाम जुड़ा
More Stories
Indian Army: First peaceful night along Line of Control in days
मौसम: उत्तर-पश्चिम प्रदेश व मध्य भारत में बारिश, पूर्वी भारत में 15 मई तक लू
अयोध्या: राम मंदिर परिसर में 14 देवालयों पर पांच जून को होगी प्राण प्रतिष्ठा, 101 आचार्य कराएंगे ये अनुष्ठान