मुंबई के नालासोपारा में एक भयंकर आग के कारण कई गाड़ियां जलकर धूल हो गईं हैं. आधारित जानकारी के अनुसार, नालासोपारा पूर्व में धानिव बाग की पार्किंग में रात में भयंकर आग लग गई थी. इसके बावजूद, इस घटना में किसी भी जीवन या संपत्ति का कोई नुकसान नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार, एक ट्रक में कैमिकल से भरे होने के कारण यह विस्फोट हुआ है. फायर ब्रिगेड की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग को नियंत्रित कर लिया.
Also Read: पाकिस्तानी और ईरानी क्रू ने किया भारतीय नौसेना का धन्यवाद
इस घटना में पार्किंग में खड़ी 7 से 8 गाड़ियां जल गई हैं. जानकारी के मुताबिक, इस घटना से किसी की जान नहीं गई, मगर आर्थिक नुकसान जरूर हुआ.
Also Read: झारखंड: हेमंत सोरेन का इस्तीफा; चंपई सोरेन होंगे नए मुख्यमंत्री
स्थानीय लोगों के मुताबिक जैसे ही केमिकल से भरे ट्रक में आग लगी, भीषण विस्फोट हो गया. इस धमाके से करीब एक से डेढ़ किलोमीटर के इलाके के मकानों और बंगलों पर असर पड़ा है. आसपास के मकानों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए हैं.
Also Read: Bengaluru: CCB busts Rs 158-cr nationwide part-time job scam
भीषण धमाके की आवाज सुनने के बाद लोग आधी रात को सड़क पर निकल आए थे. स्थानीय नगरसेवक पंकज पाटिल ने तुरंत वसई विरार नगर निगम की फायर ब्रिगेड को बुलाया और एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया. आग किस कारण लगी यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है.
More Stories
Manipur BJP MLAs urge Centre to ban Kuki militants
यूपी: बसपा से BJP की मुश्किलें बढ़ीं, वोट जातीय ध्रुवीकरण पर निर्भर
कर्नाटक: रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूब रही सहेली को बचाने कूदीं दो महिलाएं, तीनों की हुई मौत