April 26, 2025

News , Article

बुलढाणा सड़क हादसा: महाराष्ट्र में बस-एसयूवी टक्कर, पांच की मौत

बुलढाणा में बुधवार सुबह बस और एसयूवी की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने हादसे की पुष्टि की। खामगांव-शेगांव राजमार्ग पर एमएसआरटीसी बस बोलेरो से टकरा गई। इसके बाद एक निजी बस ने दोनों वाहनों को टक्कर मारी। निजी बस का आगे का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस चालक को क्षतिग्रस्त हिस्से से निकालने के प्रयास जारी हैं।

Also Read: बॉलीवुड का धमाकेदार महीना रहेगा अप्रैल 2025, सनी देओल, अक्षय कुमार और संजय दत्त ला पाएंगे बॉक्स ऑफिस पर रौनक

मुर्शिदाबाद में ट्रक की टक्कर से दोपहिया वाहन सवार चार लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में डंपर ट्रक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मारी, जिससे दो साल के बच्चे समेत चार लोगों की मौत हुई।

Also Read: ट्रॉफियां बेचकर मदद करने वाले अर्जुन भाटी को यूथ अवॉर्ड मिलेगा

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान हो गई

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा मंगलवार शाम समशेरगंज में हुआ, जब चार लोग डाक बंगला मोड़ से फरक्का जा रहे थे। डंपर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोपहिया वाहन पर सवार चारों लोग कुचल गए। अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान एजाज शेख, तौहीक शेख, जाहुल शेख और दो वर्षीय आसिफ शेख के रूप में हुई। सभी मृतक फरक्का थाना क्षेत्र के महादेवनगर गांव के रहने वाले थे।

Also Read: ट्रॉफियां बेचकर मदद करने वाले अर्जुन भाटी को यूथ अवॉर्ड मिलेगा

उग्र भीड़ ने सड़क पर एक घंटे से ज्यादा समय तक जाम लगाए रखा

अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने एक घंटे से ज्यादा सड़क जाम कर ट्रक समेत कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने जल्द हालात संभाले और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया।