दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह तेज बारिश ने कहर बरपाया। बारिश और तेज हवाओं के चलते दिल्ली के द्वारका इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक पेड़ घर पर गिर गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई, जिनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, यह घटना द्वारका के खरखरी नहर गांव में हुई। खेत में बने एक ट्यूबवेल के कमरे में पांच लोग सो रहे थे, तभी अचानक तेज आंधी और बारिश के कारण एक भारी पेड़ उस पर गिर गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Also read : “90-99% कश्मीरी भारत के वफादार हैं, वो हमारे भाई हैं” – जावेद अख्तर
मृतकों की पहचान 26 वर्षीय ज्योति और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है. जबकि ज्योति के पति अजय को मामूली चोटें आई हैं. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर नजफगढ़ के खड़खड़ी नहर गांव में मकान ढहने की सूचना मिली. हमने मौके पर कई टीम तैनात कीं और मलबे से चार लोगों को निकाला.” अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘हमने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है. दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में आज तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की खबरें आई हैं.
Also read : दफ्तरों और अफसरों के घरों में तैनात ट्रैक मेंटेनर, अब कौन देखेगा रेल पटरियों की निगरानी?
भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ट्रैफिक जाम और IGI एयरपोर्ट पर शेड गिरा, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया
सड़कों पर जलभराव के चलते ट्रैफिक भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने नागरिकों को घरों में सुरक्षित रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है. साथ ही, कमजोर संरचनाओं से दूर रहने और बिजली गिरने की आशंका के चलते खुले इलाकों में शेल्टर लेने से मना किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश और आंधी-तूफान को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में तेज हवाओं के कारण आज सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टिन शेड का हिस्सा गिर गया.
कई उड़ानों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है. धूल भरी आंधी और भारी बारिश के कारण आज सुबह करीब 120 उड़ानों में देरी हुई है. हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (डीआईएएल) ने कहा कि खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुईं. ‘एअर इंडिया’ ने कहा कि प्रतिकूल मौसम के कारण उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ. वहीं ट्रेनों पर भी मौसम का असर पड़ा है. करीब 25 से अधिक ट्रेनों में देरी हुई है.
More Stories
फराह खान का कुक बना शाहरुख खान का पार्टनर
Covid-19 Latest News: फिर पैर पसारने लगा कोरोना, अब महाराष्ट्र में आए 33 नए केस, इस बार कितना है खतरा?
Karnataka Criticized for Selecting Tamannaah Bhatia as Brand Ambassador for Mysore Sandal Soap