दिल्ली-जम्मू नेशनल हाइवे पर शुक्रवार सुबह हुए बस ट्रक सड़क हादसा । हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। इस घटना में भी २० से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका अंबाला के अस्पताल में फिलहाल उपचार चल रहा है। हादसा अंबाला में हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिनी बस ने ट्रक से टक्कर मार दी। पुलिस जांच में पता चला कि पीछे से आ रही मिनी बस ट्रक से जा भिड़ी क्योंकि ट्रक ने एकदम ब्रेक लगाया था।
Also READ: Bengal BJP leader resigns, accuses party of orchestrating sandeshkhali incident
बुलंदशहर से जम्मू जा रही थी बस
पुलिस ने बताया कि श्रद्धालु यूपी के बुलंदशहर से माता वैष्णो देवी की यात्रा पर मिनी बस से जा रहे थे। हादसे से बच गए अन्य व्यक्ति ने बताया कि उनकी मिनी बस के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया था। जिससे मिनी बस ट्रक से टकरा गई। इस घटना में मरने वाले सात लोग एक ही परिवार से थे। पुलिस ने बताया कि घटना में घायल तीन लोग घटनास्थल पर मर गए, जबकि चार लोग अस्पताल में उपचार के दौरान मर गए।
Also READ: Deve Gowda’s Stern Warning to Grandson: ‘Surrender or Confront My Anger’
कई घायलों की हालत अभी भी गंभीर
डॉक्टरों ने बताया कि इस हादसे में अभी तक सात लोग मर चुके हैं और कई की हालत गंभीर है, अंबाला के पड़ाव थाने के SHO दिलीप ने बताया। स्थिति अधिक गंभीर व्यक्तियों को नजदीकी बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है। घटना में घायल लोगों में से कुछ का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है, जबकि कुछ घायलों को निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है क्योंकि उनकी स्थिति खराब है।
More Stories
Three key uncertainties as Trump’s tariffs take effect
Sikandar Day 3: Post-Eid Dip, Earns ₹19.5 Cr
ट्रंप का दावा: भारत जल्द घटाएगा टैरिफ