महाकुंभ से जुड़े तीन अलग-अलग हादसों में 16 लोगों की जान चली गई। इनमें से दो घटनाएं उत्तर प्रदेश में और एक बिहार में हुई। दो दुर्घटनाओं में लोग महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे थे, जबकि एक परिवार डुबकी लगाने जा रहा था।
बिहार के भोजपुर में महाकुंभ से लौट रही एक कार ट्रक के पीछे घुस गई, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से चार एक ही परिवार के थे। वहीं, वाराणसी में प्रयागराज हाईवे पर एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें श्रद्धालु स्नान करने जा रहे थे।
इधर, UP के ही गाजीपुर में महाकुंभ से लौटते हुए एक कार वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर खड़े ट्रॉले से टकरा गई। इसमें 4 की मौत हो गई। मृतकों में पूर्णिया (बिहार) के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की भांजी भी थीं।
Also Read: विराट कोहली के खिलाफ साजिश, पाकिस्तान उठा सकता है फायदा
जानिए, तीनों हादसे कैसे हुए…
1.भोजपुर में कार ट्रक में घुसी
बिहार के भोजपुर जिले में महाकुंभ से लौट रहे छह लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मरने वालों में एक परिवार के चार सदस्य (पति-पत्नी, बेटा और भतीजी) शामिल थे।
यह हादसा शुक्रवार सुबह पटना से लगभग 40 किलोमीटर दूर आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। यहां एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जोरदार टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के टुकड़े-टुकड़े हो गए, और कार का एक पहिया 20 फीट दूर पाया गया। सभी शव कार के अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें काफी प्रयासों के बाद बाहर निकाला गया। ये सभी लोग पटना के निवासी थे।
मृतक संजय कुमार के भाई कौशलेंद्र ने बताया कि 19 फरवरी को पटना से प्रयागराज महाकुंभ के लिए 13 लोग रवाना हुए थे। बलेनो कार में भाई, भाभी, उनकी बेटी और भतीजी समेत छह लोग थे, जबकि एक स्कॉर्पियो में सात लोग सवार थे।
“प्रयागराज से पटना लौटते समय संजय कुमार के बेटे लाल बाबू कार चला रहे थे। इसी दौरान दुल्हनगंज पेट्रोल पंप के पास उनकी आंख लग गई, जिसके कारण यह भीषण सड़क हादसा हुआ। यात्रा के दौरान भी एक बार उनकी आंख झपकी थी, लेकिन हमने उन्हें कुछ देर गाड़ी न चलाने की सलाह दी थी। हालांकि, वापसी के समय यह हादसा हो गया।”
2. वाराणसी में खड़े ट्रक से कार टकराई
वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर महाकुंभ जा रहे कर्नाटक के श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे पति-पत्नी समेत 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि महिला का सिर कटकर सड़क पर गिर पड़ा। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, और सभी सवारियां गाड़ी में फंस गईं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। यह हादसा शुक्रवार सुबह जीटी रोड पर मिर्जामुराद के पास हुआ। क्रूजर जीप में ड्राइवर समेत 11 लोग सवार थे, और गाड़ी का नंबर कर्नाटका का था।
पुलिस ने बताया कि हाईवे पर एक ट्रक खड़ा था, और सुबह 7 बजे तेज रफ्तार क्रूजर जीप ने उसे पीछे से टक्कर मारी। पुलिस का कहना है कि क्रूजर की स्पीड बहुत अधिक थी और ड्राइवर को झपकी आने की आशंका है, जिससे हादसा हुआ। ड्राइवर का वाहन का दूसरा हिस्सा ट्रक में घुस गया।
Also Read: महाकुंभ के अंतिम सप्ताह में भीड़ बढ़ने की संभावना, रेलवे स्टेशनों पर किए गए विशेष प्रबंध
3. गाजीपुर में महाकुंभ से लौटते हुए हादसा, 4 की जान गई
यूपी के गाजीपुर में गुरुवार रात एक सड़क हादसे में 4 लोगों की जान चली गई। मृतकों में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की भांजी डॉ. सोनी यादव, उनकी बुआ गायत्री देवी, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव विपिन मंडल और ड्राइवर सलाउद्दीन शामिल हैं।
ये सभी प्रयागराज से महाकुंभ स्नान करके लौट रहे थे, तभी उनकी कार वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डॉ. सोनी के असिस्टेंट दीपक झा गंभीर रूप से घायल हैं।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ। जब सलाउद्दीन को नींद आई, तो दीपक झा ने गाड़ी चलानी शुरू की थी। कार रोड के किनारे खड़े गिट्टी लदे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
Also Read: IND vs BAN: रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
More Stories
NEP Row Pradhan Urges Stalin to Rise Above Politics
Powerlifter Yashtika Acharya, 17, Dies in Training Accident
संभल हिंसा: 208 आरोपियों के खिलाफ 4175 पन्नों की चार्जशीट दाखिल