May 5, 2025

News , Article

आग

कानपुर में भीषण आग: हथौड़े से तोड़ीं दीवारें… धुएं से सांस लेना हुआ मुश्किल, पांच की मौत

कानपुर के चमनगंज क्षेत्र में एक छह मंजिला इमारत में आग लग गई. इस हादसे में जूता कारोबारी, उनकी पत्नी और तीन बेटियां जलकर मर गईं. आग की शुरुआत भूतल पर स्थित जूता कारखाने में शॉर्ट सर्किट से हुई थी. यह घटना रविवार रात 9:30 बजे प्रेमनगर इलाके में घनी आबादी वाले चमनगंज थाना क्षेत्र के एक छह मंजिला इमारत में घटी. जैसे ही ऊंची-ऊंची लपटें दिखीं, अफरातफरी मच गई. आग बुझाने के लिए 35 दमकल गाड़ियां देर रात तक जुटी रही. सुबह तक आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में पांच लोगों की जान चली गई.

Also Read : केकेआर की ‘सुपर मिसाइल’ इस साल फुस्स, पिछली बार बनी थी जीत की धुरी

दमकलकर्मियों ने तीन बजे निकाले जले हुए शव, शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा

रात करीब तीन बजे दमकलकर्मियों ने इमारत में फंसे जूता कारोबारी दानिश, उसकी पत्नी नाजनीन और तीन बेटियों के जले हुए शव निकाले. शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, प्रेमनगर में दानिश की छह मंजिला इमारत है. इसमें दानिश और उनके भाई कासिफ का ही परिवार रहता है. भूतल पर दानिश का मिलिट्री के जूते बनाने का कारखाना है. इसके ऊपर गोदाम है. इमारत के अन्य तलों में जूते रखे हुए थे. रविवार को कारखाना बंद था. रात करीब 9:30 बजे कारखाने में आग लग गई. आग को बढ़ता देख इमारत में रह रहे परिवार के लोग जान बचाकर भागे. 

Also Read : स्कूल के क्लासरूम में घुसा 15 फीट का किंग कोबरा, मची अफरा-तफरी

दमकल और बचाव अभियान: आग से मची अफरातफरी, आसपास की इमारतों को खाली कराया गया

सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा दमकल की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे. दो सौ मीटर के दायरे को सील कर देर रात तक आग बुझाने के साथ ही बचाव अभियान शुरू किया गया. एहतियातन आसपास की इमारतों को खाली कराया गया. सूचना पर एडीएम राजेश सिंह के अलावा एक दर्जन से ज्यादा थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया. एसडीआरएफ को भी मौके पर बुला लिया गया था. इमारत में आग लगने से उठे धुएं से लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया. आग की चपेट में आए चमड़े के जूते और उन्हें चिपकाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल भी जल गया। इससे उठने वाला धुआं दमघोंटू हो गया. आसपास की इमारत के लोगों के घरों में चल रहे पंखों और कूलर ने बाहर के धुएं को खींच कर घर में भर दिया.

Also Read : दिल्ली में हॉर्न बजाने से मना किया, नाराज ड्राइवर ने थार चढ़ा दी – युवक के दोनों पैर कुचले