इंदौर में एक चौंकाने वाला हादसा सामने आया है जिसमें एक 19 वर्षीय छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई. इस मामले में पुलिस और डॉक्टर भी अचंभित हैं. हादसा मध्य प्रदेश के इंदौर के एक धर्मस्थल के पास हुआ. शैजल नामक छात्रा कॉलेज जा रही थी जब उसकी एक्टिवा को एक ई-रिक्शा से टक्कर लगी. इससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, शैजल अपने कॉलेज की ओर अपनी एक्टिवा सवार थी, जब एक ई-रिक्शा ने उसकी एक्टिवा से टक्कर मारी। इस हादसे में शैजल की जिंदगी का सफर खत्म हो गया. इस दुर्घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शैजल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
also read: मायावती इस बार नागपुर से करेंगी लोकसभा चुनाव के रैलियों की शुरुआत
इंदौर में डॉक्टर बनने की तैयारी कर रही छात्रा की दर्दनाक मौत: सोशल मीडिया पर हड़कंप
शैजल कॉलेज के फर्स्ट ईयर की छात्रा थी और डॉक्टर बनने की तैयारी कर रही थी. उसके परिवार में माता-पिता के अलावा दो बहन और एक भाई हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक की परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. दुर्घटना के समय मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उन्होंने बेटी के साथ ही एक्टिवा से गुजरते हुए देखा था. उनकी संवेदना के साथ वह और कुछ लोगों ने मृतका को अस्पताल तक पहुंचाया, लेकिन उनकी मौत हो गई. यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा सामाजिक मीडिया पर भी छाया है.
More Stories
Engineering student assaulted by two men at Anna University Chennai
कजाखस्तान में विमान दुर्घटना, 110 यात्री सवार
Tinder Date Turns Violent: Fake RAW Agent Arrested