November 6, 2024

News , Article

Mumbai-Havda accident

हावड़ा-मुंबई ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत, 20 घायल

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के एक बड़ी रेल दुर्घटना हुई जब ट्रेन नंबर 12810, हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में दो लोगों की मृत्यु हो गई और 20 यात्री घायल हो गए। कुल घायलों में से पांच को हल्की चोटें आईं और उन्हें घटनास्थल पर ही प्राथमिक चिकित्सा दी गई, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह ट्रेन हावड़ा से सोमवार रात को निकली थी और मंगलवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Also Read:दिल्ली: नेहरू विहार में दृष्टि IAS कोचिंग को MCD ने किया सील

चक्रधरपुर रेलवे संभाग के पीआरओ ने बताया कि यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक ट्रेन का इंतजाम किया जा रहा है। पुलिस ने जानकारी दी कि यह दुर्घटना जमशेदपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़ाबांस के पास सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर हुई। यह स्थान पश्चिमी सिंहभूम के काफी करीब है। दुर्घटना में मुंबई-हावड़ा मेल के 22 में से 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से बी4 डिब्बे में एक यात्री की मृत्यु हो गई और एक अन्य यात्री के फंसे होने की आशंका है।

Also Read:कारगिल विजय दिवस: प्रधानमंत्री वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

झारखंड ट्रेन हादसा: प्रशासनिक प्रतिक्रिया और राहत कार्य विवरण

बताया गया है कि कुल 16 यात्री डिब्बे, एक पैंट्री कार, और एक पावर कार थे। घायलों को बड़ाबांस में चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई और उन्हें अब बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है। बचाव अभियान जारी है और एनडीआरएफ की एक टीम को भी बुलाया गया है। एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि यह रेल दुर्घटना सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां प्रखंड के पोटोबेडा में हुई।

Also Read:केरल: वायनाड में भीषण भूस्खलन, 12 की मौत, सैकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका

दक्षिण-पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि इस घटनास्थल के करीब ही एक मालगाड़ी भी पटरी से उतर गई, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों घटनाएं एक ही समय पर हुईं या अलग-अलग वक्त पर। पश्चिमी सिंहभूम के संभागीय कमिश्नर कुलदीप चौधरी ने कहा कि इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है और 20 लोग घायल हैं। हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस के झारखंड के चक्रधरपुर के पास पटरी से उतरने के बाद हावड़ा रेलवे स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। इस हादसे के चलते पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि चार ट्रेनों को पिछले या अगले स्टेशन से ही रवाना करने या रोकने का निर्णय लिया गया है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है और रेलवे प्रशासन यात्रियों की हर संभव सहायता कर रहा है।

Also Read:अर्जुन बाबुता ने मेन्स 10 मीटर एयर राइफल में हासिल किया चौथा स्थान