भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के एक उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) को गुजरात के पोरबंदर तट से लगभग 45 किलोमीटर दूर अरब सागर में आपात लैंडिंग करनी पड़ी, जिसमें सवार चार में से तीन लोग लापता हो गए हैं और उनकी खोजबीन जारी है। इस हादसे में हेलीकॉप्टर पर सवार एक सदस्य को बचा लिया गया है।
Also Read:आसिम रियाज़ ने ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के मेकर्स पर हमला किया हमला
यह हादसा उस समय हुआ जब तटरक्षक बल का दल एक गंभीर रूप से घायल चालक दल के सदस्य को सहायता प्रदान करने के लिए मोटर टैंकर ‘हरि लीला’ की ओर जा रहा था। इस अभियान को मोटर टैंकर के मालिक के अनुरोध पर चलाया जा रहा था। सोमवार रात करीब 11 बजे, तटरक्षक बल के दल ने घायल सदस्य की मदद के लिए समुद्र में उतरने का प्रयास किया। हेलीकॉप्टर जब मोटर टैंकर के पास पहुंचने ही वाला था, उसी वक्त किसी अज्ञात कारण से उसे समुद्र में आपात लैंडिंग करनी पड़ी।
Also Read:उत्तर प्रदेश की नई डिजिटल नीति पर उठते सवाल: क्या अन्य राज्यों में भी हैं ऐसी नीतियाँ
अरब सागर में तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग
हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के बाद शुरू हुए बचाव अभियान के दौरान, तटरक्षक बल ने चार जहाज और दो विमानों को तैनात किया है ताकि लापता सदस्यों की तलाश की जा सके। हालांकि, अब तक लापता सदस्यों का कोई सुराग नहीं मिला है। घटना की सही वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, और तटरक्षक बल के विशेषज्ञ हादसे के कारणों की जांच में जुटे हैं।
Also Read:‘भेड़ियों से प्रभावित जिलों में खुद कैंप करें वरिष्ठ अधिकारी’, बोले उत्तर प्रदेश के CM योगी
यह घटना तटरक्षक बल की गंभीर चुनौतियों और उनके कर्मियों की जान बचाने के लिए किए गए साहसिक प्रयासों की एक मिसाल है। उम्मीद है कि लापता जवानों की जल्द ही सुरक्षित वापसी होगी और इस दुर्घटना के कारणों का पता चल सकेगा, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
Also Read:झारखंड एक्साइज कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट के दौरान 11 अभ्यर्थियों की मौत
More Stories
CM Revanth Reddy to Tollywood: Control Fan Behavior
अर्जुन कपूर के नाम पर लोगों के साथ हो रही धोखाधड़ी, पोस्ट साझा कर फैंस को दी चेतावनी
72-Hour Blockade in Katra Over Vaishno Devi Ropeway Project