April 2, 2025

News , Article

Delhi fire news

दिल्ली अग्निकांड: पंजाबी बाग में आग, दो बच्चों की झुलसकर मौत

रविवार रात पंजाबी बाग के मनोहर पार्क में एक इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। इस आग में झुलसकर दो बच्चों की मौत हो गई। बच्चों को बचाने की कोशिश में मकान मालिक भी झुलस गए। घायल मकान मालिक का इलाज आचार्य भिक्षु अस्पताल में जारी है।

Also Read: जम्मू कश्मीर में फर्राटा भरने को तैयार है पहली वंदे भारत ट्रेन, इस दिन पीएम मोदी खुद दिखाएंगे हरी झंडी

मृत बच्चों की पहचान 14 वर्षीय साक्षी और 7 वर्षीय आकाश के रूप में हुई। घायल व्यक्ति संदीप पाठक हैं। दमकल विभाग को रविवार रात 8:21 बजे आग की सूचना मिली। आग मनोहर पार्क के एक मकान की तीसरी मंजिल पर लगी थी।

Also Read: ईद: देशभर में रौनक, जानें PM मोदी ने क्या कहा

सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस पहले ही तीन झुलसे लोगों को अस्पताल ले जा चुकी थी। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। जांच में पता चला कि मकान में लाल बहादुर परिवार सहित रहते थे। लाल बहादुर की पत्नी सविता और तीन बच्चे साक्षी, मिनाक्षी और आकाश थे। लाल बहादुर अशोक पार्क में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं।

बच्चों के सामने सिलेंडर से गैस रिसाव

रविवार रात सविता अपने घर में खाना बना रही थीं। इसी दौरान अचानक सिलेंडर के रेगुलेटर से गैस का रिसाव होने लगा। कुछ ही क्षणों में गैस लीक होने से आग भड़क उठी और तेजी से पूरे कमरे में फैल गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वहां मौजूद किसी को संभलने का मौका नहीं मिला।

Also Read: BPSC 70वीं परीक्षा परिणाम हाईकोर्ट ने याचिका खारिज, रिजल्ट रहेगा लागू

सविता और उनकी 11 वर्षीय बेटी मीनाक्षी ने किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से बाहर भागने में सफलता पाई। हालांकि, 14 वर्षीय साक्षी और 7 वर्षीय आकाश कमरे में फंस गए। आग की भयावहता के कारण वे बाहर नहीं निकल सके और अंदर ही रह गए। घर में लगी आग और बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और मकान मालिक संदीप पाठक मौके पर पहुंचे। संदीप ने हिम्मत दिखाते हुए बच्चों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तेज लपटों के कारण वे खुद भी झुलस गए।

Also Read: बिल गेट्स की भविष्यवाणी: ये 3 नौकरियां AI कभी नहीं छीन पाएगा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग पहुंचे। दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। पुलिस घायलों को पास के अस्पताल ले गई, जबकि दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। जांच में सामने आया कि मकान मालिक संदीप पाठक गंभीर रूप से झुलस गए। इस हादसे में साक्षी और आकाश की मौके पर ही मौत हो गई।

Also Read: इस बार 3 करोड़ के पार! भारत में बनेंगे पिछले साल से दोगुना आइफोन

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लाल बहादुर अपनी पत्नी सविता और तीन बच्चों के साथ वहां रहते थे लाल बहादुर अशोक पार्क इलाके में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं।