एक खतरनाक हादसा उत्तरी फ्रांस के तट से गुजरते हुए इंग्लिश चैनल की पारी के दौरान हुआ, जिसमें पांच प्रवासियों की मौत हो गई. विमेरॉक्स समुद्र तट पर मंगलवार को पांच लाशें बरामद की गईं. घटना के बाद बचाव-अभियान शुरू किया गया है, और सुरक्षा कार्रवाई के लिए नौका और हेलीकॉप्टर की सहायता ली जा रही है. इस हादसे में लगभग 100 प्रवासियों को सुरक्षित बचाया गया है.
also read: अमेरिका के भीषण सड़क हादसा में तेलंगाना के दो छात्रों की मौत
फ्रांस के साथ यूरोपीय सहयोग की आवश्यकता
ब्रिटेन की सरकार ने अवैध प्रवासियों के लिए निर्वासन की योजना बनाई है, जो छोटी नौकाओं के जरिए देश में प्रवेश करते हैं. मानवाधिकार आयोग ने इस कार्रवाई को अमानवीय और क्रूर बताया है. इसके बावजूद, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी और यूरोप परिषद ने ब्रिटेन सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अवैध प्रवासियों को रवाना करने का फैसला किया था, जिसके बाद घटनाओं में गहराई आई है. इंग्लिश चैनल को पार करने की कोशिश करने वालों के लिए सुरक्षा कार्रवाई में और भी मजबूती बढ़ाने की मांग की जा रही है.
also read: अमित शाह ने कहा कि चुनावी हिंसा का जिम्मेदार सिर्फ टीएमसी है
More Stories
BJP Unveils Trinamool’s Leaked Videos and Chats
Google Gemini ने बढ़ाई स्मार्टनेस, Samsung और Pixel फोनों में मिला नया बड़ा अपडेट
फर्जी डॉक्टर ने 20 साल में 7 जानें लीं, तीन राज्यों में इलाज किया