बुधवार देर रात राजस्थान के बीकानेर जिले के देशनोक में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें छह लोगों की जान चली गई. हादसा तब हुआ जब राख से लदा एक भारी ट्राला ओवरब्रिज से गुजर रही कार पर अचानक पलट गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों की पहचान एक ही परिवार के सदस्यों के रूप में हुई है, जो शादी समारोह में शामिल होकर नोखा लौट रहे थे. दुर्घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. इस हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी, और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की जा रही है.
Also Read: सुनीता विलियम्स का डॉल्फिन ने समुद्र में किया अद्भुत स्वागत, वीडियो वायरल
ओवरटेक के दौरान पलटा ट्राला, छह लोगों की दर्दनाक मौत
हेड कांस्टेबल सुनील यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार बीकानेर से नोखा की ओर जा रही थी, जबकि राख से लदा ट्राला नोखा से बीकानेर की दिशा में आ रहा था. ओवरटेक करने के प्रयास में ट्राला अचानक असंतुलित हो गया और तेज रफ्तार में कार पर पलट गया, जिससे कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे की सूचना मिलते ही देशनोक थाने के एएसआई हनुमंत सिंह तुरंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और क्षतिग्रस्त वाहन को हटाने का प्रयास किया. इस दौरान स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए और मदद के लिए आगे आए. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
Also Read: नागपुर हिंसा FIR में महिला पुलिसकर्मियों के कपड़े फाड़ने और पेट्रोल बम फेंकने का खुलासा
ट्राला पलटने के कारण कार सवार लोगों को बचने का कोई मौका नहीं मिला, और सभी छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर देशनोक पुलिस ने क्रेन और तीन जेसीबी की मदद से ट्राले को हटाने का प्रयास किया। कांस्टेबल सुनील के अनुसार, कार में अशोक (45), मूलचंद (45), पप्पूराम (55), श्यामसुंदर (60), द्वारकाप्रसाद (45) और करणीराम (50) सवार थे, जिनके शवों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए आईजी ओमप्रकाश, एसपी कावेंद्र सिंह सागर और एसडीएम कविता गोदारा ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
Also Read : गाजा: युद्धविराम के बाद इस्राइल का सबसे बड़ा हमला, 235 की मौत
More Stories
Indian Army: First peaceful night along Line of Control in days
मौसम: उत्तर-पश्चिम प्रदेश व मध्य भारत में बारिश, पूर्वी भारत में 15 मई तक लू
अयोध्या: राम मंदिर परिसर में 14 देवालयों पर पांच जून को होगी प्राण प्रतिष्ठा, 101 आचार्य कराएंगे ये अनुष्ठान