घाटकोपर होर्डिंग हादसे में मुंबई पुलिस ने मुख्य आरोपी अरशद खान को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। प्रमुख व्यवसायी अरशद खान, जिन्हें मामले में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था, पिछले सात महीनों से फरार चल रहे थे। 13 मई को घाटकोपर पूर्व में आए तूफान के दौरान एक विज्ञापन होर्डिंग गिर गया था, जिसमें 17 लोगों की जान चली गई थी और 84 लोग घायल हो गए थे। यह होर्डिंग जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) की जमीन पर अवैध रूप से लगाया गया था।
Also Read : बीजेपी सांसद ने AAP सरकार पर चार्जशीट जारी की
घाटकोपर : मुख्य आरोपी अरशद खान गिरफ्तार
अरशद खान आईपीएस अधिकारी कैसर खालिद की पत्नी के व्यापारिक सहयोगी हैं। कैसर खालिद पर आरोप है कि उन्होंने रेलवे की जमीन पर होर्डिंग लगाने की अनुमति दी थी। उस समय वह राजकीय रेलवे पुलिस के आयुक्त के पद पर थे, लेकिन इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, अरशद खान ने प्रारंभिक बयान दर्ज कराने के बाद एसआईटी के सामने पेश होने से बचना शुरू कर दिया। पुलिस उसे पिछले कुछ महीनों से तलाश कर रही थी, लेकिन वह बार-बार अपना ठिकाना बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा।
Also Read : चाणक्य नीति : इन बातों के लिए कभी भी शर्म महसूस न करें
अरशद खान की गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि अरशद खान को रविवार को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि एगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अलग अलग खातों में 22 बार लेनदेन किया गया। एगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने ही इस होर्डिंग को लगाया था। अधिकारियों का दावा है कि इनमें से अधिकतर लेनदेन तब किया गया, जब कैसर खालिद जीआरपी आयुक्त थे। आगे बताया गया है कि 82 लाख रुपयों को 16 बैंक खातों में भेजा गया था। पूछताछ के दौरान खालिद ने अधिकारियों को बताया था कि वह अरशद खान को जानते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read : बॉलीवुड बनाम साउथ: नागा वामसी की टिप्पणी पर बोनी कपूर का तीखा जवाब
More Stories
फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा जहां खड़ा हो जाए लाइन वहीं से शुरू होती है
महाराष्ट्र सरकार का फैसला, अब Tourists की सुरक्षा के लिए बनेगा ‘महाराष्ट्र पर्यटन सुरक्षा दल’
No Paneer at Wedding: Man Drives Bus Into Guests in UP